Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गले में फंदा डालकर तीन आवारा कुत्तों की हत्या, वीडियो प्रसारित; शिकायत पर गोरक्षकों ने एक को बचाया

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 08:07 AM (IST)

    एक हृदयविदारक घटना में, कुछ अज्ञात लोगों ने तीन आवारा कुत्तों को फांसी लगाकर मार डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर, गोरक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए एक कुत्ते को बचाया। इस क्रूर कृत्य के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और दोषियों को पकड़ने की मांग की जा रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वृंदावन। राजपुर स्थित गुरुकुल में आवारा कुत्तों की हत्या करने का मामला सामने आया है। लोगों की शिकायत पर पहुंचे गोरक्षकों ने गुरुकुल परिसर में मार रहे चौथे कुत्ते की जान बचाई और उसे मुक्त कराया। गले में रस्सी से फंदा डाल लाठी-डंडों से तीन कुत्तों की हत्या कर दी गई है। घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर स्थित गुरुकुल में रह रहे ब्रह्मचारियों द्वारा आवारा कुत्तों की हत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर एक बजे गुरुकुल के पीछे रह रहे ब्रजकिशोर, अंशु और हरीश शर्मा को उनकी गली के कुत्ते कम होने और गुरुकुल में कुत्ते मारे जाने की जानकारी होने पर उन्होंने पशु प्रेमी व सुरक्षा दल के सदस्य महेश एवं दीनू पंडित को जानकारी दीं।

    दोनों गोरक्षक लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो एक कुत्ते के बच्चे को वहां रस्सी से बांधकर मारा जा रहा था। गोरक्षकों ने उन्हें रोका और उसे मुक्त कराया। गोरक्षक महेश ने बताया गुरुकुल में रह रहे लोगाें ने तीन कुत्तों के गले में रस्सी से फंदा डाल लाठी-डंडों से बेरहमी से मार डाला है। चौथे को उन्होंने बचा लिया है।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में गुरुकुल के अंदर एक कुत्ते को मारकर रस्सी से घसीटते हुए ले जाया जा रहा है तो दूसरे वीडियो में गले में रस्सी बांधकर कुत्ते को लटकाया जा रहा है। वीडियो को देख पशु प्रेमियों में आक्रोश है। पशु प्रेमी रामानुज नगर निवासी हरीश शर्मा का कहना है कि गुरुकुल में लगातार एक के बाद एक गली के कुत्तों को मारा जा रहा था। तीन कुत्ते मारे जा चुके हैं।

    पिछले दिनों एक कुत्ते ने गाय को काट लिया था। इससे गाय की मृत्यु हो गई। एक कुत्ता पागल हो गया था। उसने गुरुकुल के कई ब्रह्मचारियों पर भी हमला कर दिया था। उसे गुरुकुल में मारा है। गुरुकुल में कुत्तों के मारे जाने का वीडियो प्रसारित होने की जानकारी नहीं है।

    -आचार्य स्वदेश, गुरुकुल संचालक।

    कुत्तों की हत्या किए जाने का मामला संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी करा रहे हैं। यदि ऐसा मामला सामने आएगा तो उनके उचित कार्रवाई की जाएगी।

    -संदीप सिंह, सीओ सदर।