'किशोरी और घरवालों का एनकाउंटर हो जाएगा', CO की जांच में सामने आई दारोगा की सच्चाई; एसएसपी ने किया सस्पेंड
मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र के दारोगा हरवीर सिंह सोलंकी पर सुरीर थाना क्षेत्र की किशोरी को धमकाने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने एसएसपी से शिकायत की कि दारोगा ने उनकी बेटी को आरोपितों के खिलाफ बयान देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने एनकाउंटर करने और घरवालों को मारने की धमकी दी। जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

जितेंद्र गुप्ता, जागरण, मथुरा। रिश्तेदार आरोपितों को बचाने के लिए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक दारोगा ने सुरीर थाना क्षेत्र की किशोरी को न्यायालय में धमका दिया। उससे कहा कि दो आरोपितों के खिलाफ अगर बयान दिया तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगा।
किशोरी का एनकाउंटर करा देगा। साथ ही घरवालों को मार देगा। पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी। जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।
किशोरी के पिता की शिकायत पर एसएसपी ने कराई गोपनीय जांच
सुरीर थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी का दो अगस्त को दो युवकों ने अपहरण कर लिया था। पीड़िता के पिता ने नगला जयसिंह के रहने वाले रनवीर और गोपाल के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। छह अगस्त को आरोपित किशोरी को धमकी देकर छोड़कर फरार हो गए। 11 अगस्त को सुरीर पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय पहुंची।
आरोप है कि यहां पर रिफाइनरी थाने का दारोगा हरवीर सिंह सोलंकी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंचा। किशोरी व पत्नी के पास जाकर आरोपित रनवीर व गोपाल को अपना रिश्तेदार बताकर धमकाने लगा।
आईपीएस सीओ सिटी ने जांच में सामने आई सच्चाई, माना दोषी
दारोगा ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ बयान दिए तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगा। एनकाउंटर करा देगा। न्यायालय परिसर में ही किशोरी को डराने-धमकाने लगे। आरोपितों के पक्ष में बयान नहीं देने पर कहा कि घरवालों का क्या हाल होगा, वो सोचा नहीं होगा। सबको मरवा देगा। दारोगा की धमकी मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने 19 अगस्त को एसएसपी श्लोक कुमार के पास पहुंचकर शिकायत की।
एसएसपी ने आईपीएस सीओ सिटी आशना चौधरी से पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच कराई। जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई। आईपीएस सीओ सिटी की जांच में रिफाइनरी थाने के दारोगा हरवीर सिंह सोलंकी द्वारा पीड़िता को आरोपितों के पक्ष में बयान देने के लिए धमकाना सामने आ गया। सीओ सिटी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा को निलंबित कर दिया है।
राजीनामा न करने पर किशोरी के अश्लील फोटो प्रसारित करने धमकी
पीड़िता के पिता ने बताया कि 25 अगस्त को बाल कल्याण समिति की तारीख करने के लिए वह बेटी को लेकर गए थे। एक प्रधान ने फोन कर कचहरी में एक अधिवक्ता के चेंबर में बुलाया। यहां पर थोड़ी देर में उपनिरीक्षक हरवीर सिंह सोलंकी भी आ गया और राजीनामा का दबाव बनाने लगा। दारोगा ने कहा कि उसके पास किशोरी के अश्लील वीडियो हैं। गाली-गलौच करके कहा कि राजीनामा नहीं किया तो इनको इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।