Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP श्लोक कुमार सिंह की कार्रवाई से विभाग में मची खलबली, अवैध खनन के बाद पुलिस में बड़ा फेरबदल; कई प्रभारी बदले

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:41 AM (IST)

    मथुरा मेंमाया टीला में अवैध खनन के कारण हुई दुर्घटना के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह को हटा दिया है। राजकुमार सिंह को ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा के एसएसपी हैं श्लोक कुमार सिंह।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने माया टीला में अवैध खनन के कारण मिट्टी धंसने के बाद गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह को हटा दिया है, उनके स्थान पर बरसाना के थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को कमान दी है। सोमवार देर रात एसएसपी ने कई थानों में फेरबदल के साथ ही चौकी प्रभारी भी बदले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मिट्टी के अवैध खनन के कारण आधा दर्जन मकान गिर गए थे, इसमें दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद एसएसपी ने क्षेत्रीय थाना गोविंद नगर के प्रभारी कमलेश सिंह का स्थानांतरण छाता थाना प्रभारी के रूप में कर दिया है। इसके अलावा छाता से विनोद बाबू मिश्र को बरसाना, हाईवे से आनंद कुमार शाही को सदर थाना की कमान सौंपी गई है।

    कमलेश सिंह को गोविंद नगर थाने से हटाया, कई अन्य तबादले

    बलदेव से शैलेंद्र सिंह को थाना हाईवे, महिला थाने से रंजना सचान को बलदेव, फरह से संजय पांडेय को पर्यटन थाना प्रभारी बनाया गया है। पर्यटन थाना से त्रिलोकी सिंह को फरह, सदर से विदेश कुमार को वाचक एसएसपी बनाया गया। राया थाना से अतिरिक्त निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को थाना महावन का प्रभार दिया है। महावन थानाध्यक्ष डेजी पंवार को महिला थाने का प्रभारी बनाया है।

    छाता थाना प्रभारी बनाया, शाही को सदर की कमान, 18 उप निरीक्षकों के भी तबादले

    इसके अलावा 18 उपनिरीक्षकों के भी तबादले किए हैं। चेतन भारद्वाज को चौकी प्रभारी केशवधाम, संदीप कुमार को राल, प्रदीप कुमार को सौंख, प्रियांशी को अनौड़ा, कृपाल सिंह को लक्ष्मी नगर, अरविंद कुमार को सिविल लाइन, देवेंद्र सिंह को रंगजी मंदिर चौकी का प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा महीपाल सिंह को चौकी प्रभारी मानागढ़ी बनाया गया है।