ये कैसी सिहोरा की कुश्ती, ना तुम गिरो ना हम
संवाद सूत्र लक्ष्मी नगर: जमुनापार क्षेत्र के गांव सिहोरा में रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में आि
संवाद सूत्र लक्ष्मी नगर: जमुनापार क्षेत्र के गांव सिहोरा में रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में आखिर में हुई पांच-पांच लाख की पांच कुश्तियां बराबरी पर छूटी। दर्शक भी दबी जवान में कहते दिखे की ये कैसी सिहोरा की कुश्ती ना तुम गिरो ना हम। इस कुश्ती दंगल में विदेशी पहलवानों ने भी देसी पहलवानों के साथ जमकर जोर-अजमाइश की।
सिहोरा दंगल के व्यवस्थापक देवेन्द्र पहलवान ने बताया कि दंगल में सात भारत केसरियों का आगमन हुआ इसी कारण आखिरी कुश्ती को चार भागों में बांट दिया गया है। आखिरी पांच कुश्ती पांच-पांच लाख की कर दी गई हैं। आखिरी कुश्ती के लिए हाथ बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश ने मिलवाए। इसमें नासिर पहलवान पलवल व हरिकेश पहलवान सुरतिया, धीरज पहलवान अखाड़ा पीपल वाला मथुरा व परवेश दिल्ली, जस्सा पटटी अमृतसर व विक्रम झज्जर, टीडो पहलवान जोर जरिया व हितेश पहलवान भारत केशरी बहादुरगढ़, हरियाणा तथा जूरा पहलवान व वरुण पहलवान, भारत केशरी दिल्ली के मध्य पांचों ही कुश्तियां बराबरीं पर छूटीं। शेरा पहलवान दिल्ली व जसवन्त दिल्ली तथा उमेश पहलवान कारब व शिब्बो पहलवान बसेंला के बीच हुई 51-51 हजार की कुश्तियां बराबरी पर रहीं। विजेन्द्र पहलवान सिहोरा व साहिल पहलवान दिल्ली के बीच हुई 51 हजार की कुश्ती में विजेन्द्र पहलवान विजयी रहे। विजय ने अपने प्रतिद्वंदी को मात्र एक मिनट में ही धर पटका। 51 हजार के लिए धम्मा पहलवान करईया सादाबाद व प्रशांत पहलवान दिल्ली के मध्य हुई कुश्ती धम्मा पहलवान ने जीती। विवेक पहलवान सिहोरा व वीरेन्द्र भरतपुर के बीच 21 हजार की कुश्ती भी बराबर रही। दंगल में 11 हजार की 15 कुश्ती हुई इसमें सचिन, कालू आदि विजेता रहे। तेजपाल जानू व भूपेन्द्र कोसी तथा दीपक कारब व दीपक के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल में 5100 रुपये की बीस, 3100 रूपए की 25, 2100 रूपए की 25 तथा 1100 रुपये की 20 कुश्तियां कराई गईं। रैफरी की भूमिका डॉ. कन्हैया लाल रसिक ने निभाई, संचालन प्रधानाचार्य श्यामवीर ¨सह ने तथा धन्यवाद धमेन्द्र कुमार ¨सह ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।