Banke Bihari Mandir: 3 KM की लंबी लाइन, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ से बिगड़े हालात, डेढ़ घंटे में रेंगते हुए पहुंचे भक्त
Thakur Banke Bihari Temple Vrindavan News माघ पूर्णिमा के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ वृंदावन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। शनिवार सुबह से दोपहर तक म ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भक्तों की भीड़ के दबाव में सुबह से ही हालात बिगड़ते नजर आए। मंदिर के चबूतरे पर जब श्रद्धालुओं को बैरीकेडिंग पर रोका जा रहा था, तो श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन गया।
गलियों और बाजार में भी भीड़ के दबाव में महिलाओं, बुजुर्गों की हालत बिगड़ रही थी। पुलिस और सुरक्षागार्डों को व्यवस्था संभालने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
माघी पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का हुजूम
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को पड़ी माघी पूर्णिमा पर सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही भक्तों का भारी हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का सैलाब मंदिर की ओर उमड़ने लगा। विद्यापीठ और जुगलघाट की ओर से मंदिर तक श्रद्धालुओं का भारी हुजूम लगा था।
भीड़ का रहा दबाव
भीड़ के दबाव में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही थी। रेंगते हुए करीब डेढ़ घंटे में श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच रहे थे। मंदिर चबूतरे पर जब पुलिस की बैरीकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा था, तो भीड़ के बीच श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन रहा था।
भीड़ के बीच दबाव में महिलाओं, बुजुर्गों की भी हालत खराब हो रही थी। सुबह से शाम तक भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता ही नजर आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।