Shri Krishna Janmashtami: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन की ये है व्यवस्था
Shri Krishna Janmashtami 2025 वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 17 अगस्त तक मंदिर में कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहेगी जिससे श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं होगा। शनिवार-रविवार की मध्य रात मंगला आरती होगी।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रांगण में लोहे की रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं का ठहराव नहीं हो सकेगा। केवल दर्शन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर से बाहर निकलते रहेंगे। यह व्यवस्था 17 अगस्त तक लागू होगी।
आज मनाया जाएगा जन्माष्टमी का उत्सव
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा और शनिवार-रविवार की मध्य रात वर्षभर में एक ही दिन होने वाली मंगला आरती होगी। ऐसे में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने और मंदिर के अंदर भी ठहराव खत्म कर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु दर्शन कर बाहर निकलते रहेंगे। प्रशासन ने विद्यापीठ से लेकर मंदिर की गली तक बाजार में रेलिंग लगा दी है।
हाई पावर कमेटी अध्यक्ष ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, लिया जायजा
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिए गठित की गई हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष एवं हाई कोर्ट इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा की। मंदिर परिसर देखा। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे पहुंचे हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार एवं सदस्य सेवानिवृत्त जिला जज मुकेश मिश्रा के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और मथुरा के बड़े त्योहारों में एक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले मंदिर में आने श्रद्धालुओं की की भीड़ और उसके प्रबंधन की व्यवस्था को देखा। वीआइपी रोड से मंदिर पहुंचे। मंदिर को जाने वाली संकरी गलियों को भी देखा। मंदिर सेवायतों ने दिए चार नाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मंदिर की हाइपावर कमेटी में शामिल होने के लिए बांकेबिहारी मंदिर के चार सेवायतों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए मंदिर सेवायतों ने सर्वसम्मति से चार नाम भेजे हैं। इनमें रजत गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी एवं गोपेश गोस्वामी के नाम दिए गए हैं, जो कमेटी में शामिल किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।