Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, दोनों स्पा सेंटर सीज... एसएसपी श्लोक कुमार की कड़ी कार्रवाई

    मथुरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दो दलालों समेत चार गिरफ्तार किए गए हैं और सेंटरों को सील कर दिया गया है। एसएसपी को शिकायत मिलने पर कार्रवाई हुई। जांच में आगरा और दिल्ली के युवकों का नेटवर्क सामने आया है जो किराये पर जगह लेकर यह धंधा चला रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस के छापा में पकड़ी युवतियां। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कृष्णा नगर में स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दलाल समेत चार लोगों को जेल भेज दिया है। दोनों स्पा सेंटरों को सीज कराकर कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में सामने आया है कि आगरा और दिल्ली के छह युवक किरायए का भवन लेकर पार्टनरशिप में देह व्यापार का कारोबार कर रहे थे। इनकी तलाश की जा रही है। अवैध काम के लिए किराये का भवन देने वाले मालिक के नाम भी मुकदमे में जोड़े जाएंगे। पुलिस ने पकड़ी गईं 15 युवतियों को गवाह बना और उसके बाद छोड़ दिया।

    आगरा, दिल्ली के 6 युवक किराये पर भवन लेकर पार्टनरशिप में चला रहे थे सेंटर

    जनसुनवाई के दौरान एसएसपी श्लोक कुमार को एक शिकायत मिली थी कि कोतवाली के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। एसएसपी ने सीओ सिटी आईपीएस आसना चौधरी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

    पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम सात बजे कृष्णा नगर चौराहा के समीप मुख्य मार्ग पर संचालित ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और बैंक कॉलोनी स्थित हेवन स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेजकर जानकारी जुटाई। इसके बाद छापामार मारा।

    पुलिस ने 15 युवतियों को पकड़ा था

    पुलिस ने दोनों स्थानों से दो दलाल, दो ग्राहक समेत 15 युवतियों को पकड़ा था। इनके कब्जे से 29 मोबाइल, 15 हजार रुपये और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    मुकदमे में जोड़े जाएंगे भवन मालिक के भी नाम

    पुलिस ने गुरुवार को पकड़े गए दलाल पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर सीलमपुर निवासी मो.नोमान, मथुरा के राधापुरम एस्टेट निवासी हनी सिंहा और ग्राहक मथुरा के सौंख रोड स्थित सुखदेव नगर निवासी देवेश कुमार सिसौदिया व महोली रोड वेस्ट प्रताप नगर निवासी शिवम सारस्वत को जेल भेज दिया। कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में देह व्यापार का कारोबार सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह को लाइन भेज दिया है।

    शिकायत मिलने पर एसएसपी ने भेजी थी टीम

    एसएसपी ने मामले की जांच सीओ क्राइम अनिल कुमार को सौंपी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आगरा के रहने वाले जितेंद्र तोमर, जीतू राठौर, अशोक तोमर और कन्हैया पार्टनरशिप में ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और दिल्ली के पंकज कपूर व अरमान हेवन के नाम से किराये के भवन में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार करते थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। सीओ क्राइम ने बताया कि मुकदमे में किराये पर देने वाले भवन मालिकों के नाम भी जोड़े जाएंगे।

    आगरा के युवकों ने ब्लासम थाई के नाम से बनाई कंपनी, आगरा में भी स्पा

    देह व्यापार के अवैध कारोबार से जुड़े आगरा के युवकों ने ब्लासम थाई के नाम से एक कंपनी बना रखी है। इन युवकों ने आगरा में भी पांच स्पा सेंटर संचालित कर रखे हैं। मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने आगरा एसएसपी को भी अवगत कराया है।

    मॉडल शॉप पर स्पेशल सर्विस बताकर करते थे प्रचार-प्रसार

    पकड़े गए दलाल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के साथ मॉडल शॉप पर स्पेशल सर्विस बताकर स्पा सेंटर का प्रचार-प्रसार दिया जाता है। प्रचार-प्रसार के लिए कुछ युवकों को भी हायर किया गया था, जो शहर में स्थित मॉडल शॉप पर ग्राहकों को स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर की जानकारी देते थे। पकड़े गए दो युवकों में से एक ऐसा ही प्रचारक है।

    युवकों ने बताया कि ग्राहकों से पहले सामान्य मसाज की बात की जाती थी, लेकिन यदि कोई स्पेशल सर्विस मांगता तो उससे तय शुल्क लिया जाता और फिर सेंटर में कार्यरत महिलाओं को दिखाकर सौदा तय किया जाता था।