Sant Premanand: सर्दी की सुबह में संत प्रेमानंद ने लगाई पंचकोसीय परिक्रमा, गूंजता रहा राधा नाम
गुरुवार की सुबह संत प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन में पंचकोसीय परिक्रमा की, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे परिक्रमा मार्ग में राधा नाम की ग ...और पढ़ें
-1765457592385.webp)
Sant Premanand: वृंदावन में आश्रम के साधकों के साथ परिक्रमा को निकले संत प्रेमानंद। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन (मथुरा)। संत प्रेमानंद ने गुरुवार सुबह वृंदावन की पंचकोसीय शुरू की तो श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे परिक्रमा मार्ग में दर्शन के लिए पहुंच गई।
जिन रास्तों से संत प्रेमानंद परिक्रमा करते निकल रहे थे, राधानाम के गूंज से वातावरण गुंजायमान हो उठा। रास्ते में जगह-जगह तख्ता लगाकर श्रद्धालुओं ने राधानाम का संकीर्तन शुरू कर दिया।
भक्तों का अभिवादन करते हुए Sant Premanand ने परिक्रमा पूरी की। इसके बाद अपने गुरु के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
परिकमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज से गुरुवार की सुबह सात बजे संत प्रेमानंद अपने शिष्यों के साथ वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा के लिए निकले। आश्रम के साधकों ने परिक्रमा मार्ग में संत प्रेमानंद की सुरक्षा को देखते हुए दोनों ओर रस्से से बैरिकेडिंग कर दी।
परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचने लगी। श्रीराधा केलिकुंज से बांकेबिहारी मंदिर वीआईपी मार्ग, कालीदह, केशीघाट तक सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ की चहलकदमी होती है।
तो जैसे ही उन्होंने संत प्रेमानंद को परिक्रमा करते देखा, उनके दर्शन करने व आशीर्वाद लेने को उनके पास पहुंचने की होड़ में लग गए। लेकिन आश्रम के साधकों ने रस्से से उन्हें सड़क के दोनों किनारों पर खड़ा कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।