Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा स्थगित... भारी भीड़ उमड़ने के कारण निर्णय, मायूस हुए भक्त

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    वृंदावन में निर्जला एकादशी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे शहर की व्यवस्था चरमरा गई। सड़कों पर जाम लग गया। संत प्रेमानंद महाराज ने भीड़ के दबाव को देखते हुए अपनी रात्रि पदयात्रा स्थगित कर दी जिससे श्रद्धालुओं में निराशा हुई। रविवार सुबह भी सड़कों पर वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

    Hero Image
    Saint Premanand: वृंदावन के संत हैं प्रेमानंद महाराज। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Saint Premanand Maharaj: ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक हुई वृद्धि से पूरे शहर में व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच फंसे वाहनों से लंबा जाम लगा रहा। निर्जला एकादशी के चलते रातभर परिक्रमा मार्ग में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ का दबाव देख संत प्रेमानंद ने रात्रिकालीन पदयात्रा स्थगित कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुयायियों ने सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जब माइक से पदयात्रा स्थगित होने की खबर दी, तो श्रद्धालु मायूस होकर लौटे। रविवार सुबह एक बार फिर सड़क वाहनों के जाम और श्रद्धालुओं की भीड़ से भरी नजर आई। सुबह से ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

    रविवार सुबह से सड़कों पर वाहनों का जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से हालत खराब

    ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में शनिवार शाम लाखों श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाल लिया। रात आठ बजे से ही सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बनने लगा। परिक्रमा पूरी तरह श्रद्धालुओं से भरी थी। यही हालात संत प्रेमानंद की पदयात्रा के मार्ग पर नजर आए।

    पदयात्रा का समय हुआ, तो संत प्रेमानंद तो नहीं निकले। लेकिन, रात दो बजे उनके अनुयायी माइक लेकर श्रद्धालुओं से गंतव्य को लौटने की अपील कर रहे थे। संत प्रेमानंद के अनुयायियों ने श्रद्धालुओं से भीड़ का दबाव देख भगदड़ की आशंका के चलते संत प्रेमानंद द्वारा पदयात्रा स्थगित करने की घोषणा की।

    निर्जला एकादशी व शनिवार की रात शहर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

    यही हालत ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर रही। रविवार सुबह से ही विद्यापीठ से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का दबाव बना है। जुगलघाट से लेकर मंदिर के प्रवेशद्वार दो तक श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में हालात बिगड़ रहे हैं।

    शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी है। जबकि वाहनों के बीच से श्रद्धालुओं की भीड़ रास्ता देखते हुए निकल रही है। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है। जबकि श्रद्धालुओं की भीड़ से हर सड़क और मंदिरों के आसपास के इलाकों में जाम के हालात बने हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner