Saint Premanand: भक्तों को नहीं किया निराश... बिना कार बारिश में छतरी लेकर निकले संत प्रेमानंद ने दिए दर्शन
Saint Premanand Maharaj News वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को निराश नहीं करते। रविवार सुबह तेज बारिश में भी हजारों भक्त उनके दर्शन के लिए सड़क पर इंतजार कर रहे थे। संत प्रेमानंद बारिश में छाता लेकर भक्तों को दर्शन देते हुए पदयात्रा पर निकले जिससे भक्त खुशी से झूम उठे और राधा नाम का जाप करने लगे।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। राधानाम की महिमा का बखान कर देश दुनिया में प्रसिद्धि पाने वाले संत प्रेमानंद अपने भक्तों को निराश नहीं करते। रात भर सड़क पर खड़े होकर भक्त उनके दर्शन का इंतजार करते हैं, तो वे भी आधी रात में दर्शन देेने केे लिए पदयात्रा करते हुए निकलते हैं। फिर चाहे सर्दी हो, गर्मी या फिर वर्षा।
रविवार की भोर में अचानक तेज आंधी के साथ आई वर्षा में रातभर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर संत के दर्शन को मौजूद थी। जब संत पदयात्रा पर निकले तो वर्षा शुरू हो गई। ऐसे में अनुयाइयों ने कार में ही आश्रम पहुंचने की सलाह दी। लेकिन, संत प्रेमानंद अपने भक्तों को निराश नहीं करना चाहते थे।
रविवार की भोर में संत के दर्शन के लिए वर्षा में भी खड़े रहे भक्त
वे बिना कार के वर्षा में छतरी लगाकर भक्तों को दर्शन देते हुए पदयात्रा पर निकले। संत के दर्शन कर भक्तों में उल्लास का ठिकाना न रहा। भक्त भी भीगते हुए संत के दर्शन करने के लिए सड़क पर ठहरे रहे। इस दौरान भक्तों में आनंद का ठिकाना नहीं रहा और राधानाम के जप से वातावरण गूंजता ही रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।