Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार आटो मिस्त्री की गई जान

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:19 PM (IST)

    मथुरा के मगोर्रा में राजस्थान रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक कपिल की अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    Hero Image
    राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, मथुरा । मगोर्रा के गांव कोसीखुर्द के समीप शनिवार दोपहर एक बजे राजस्थान रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।

    सूचना पर पहुंचे स्वजन ने दोनों घायलों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु से गुस्साए स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मगोर्रा पुलिस को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान भरतपुर जिले के गांव नगला तूफानी निवासी कपिल आटो मिस्त्री थे। शनिवार दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त रामू के साथ बाइक से मथुरा में आटो पार्ट्स खरीदने के लिए आ रहे थे। मगोर्रा थाना के गांव कोसीखुर्द पर राजस्थान रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए।

    लोगों की जुटी भीड़

    आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने स्वजन को सूचना देकर दोनों घायलों को सिटी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। अस्पताल में कपिल ने दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने हाईवे पुलिस को सूचना दी। यूपी डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मगोर्रा पुलिस को सूचना दी।

    मगोर्रा पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को मोर्चरी भिजवाया है। वहीं घायल रामू का उपचार जारी है। मगोर्रा थाना प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि प्रार्थना-पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज करके बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।