वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, पुलिसकर्मी ने कराया दोनों पक्षों का बीच-बचाव
वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और जांच शुरू कर दी है। बांकेबिहारी मंदिर में भी ऐसी घटनाएं आम हैं जिससे श्रद्धालुओं में रोष है। पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गए और दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया। इस घटना की वीडियो तेजी से इंटरनेटर मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ही नहीं नगर के अन्य मंदिरों में भी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज आम बात हो गई है। सोमवार को ठाकुर राधावल्लभ मंदिर के चौक में श्रद्धालुओ के बीच झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। 46 सेकंड के वीडियो में भक्तों की भीड़ के बीच श्रद्धालुओं के बीच लातघूंसे चले।
झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियो ने दोनों के बीच बचाव कराया। तब जाकर मामला शांत हो सका। इस बीच वहां मौजूद श्रद्धालुओं में ने मोबाइल से घटना की वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुटी है।
बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट की जानकारी की जा रही है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।