Radhashtami: राधाष्टमी को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, 14 अस्थाई केंद्र और कंट्रोल रूम संभालेगा स्वास्थ्य सेवाएं
राधाष्टमी पर बरसाना लाखाें श्रद्धालु आते हैं। ट्रेन से भी हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे ताकि यात्रियों के साथ कोई घटना न हो। बरसाना में लाडली सरकार के दर्शनों को उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। राधाष्टमी पर बरसाना लाखाें श्रद्धालु आते हैं। ट्रेन से भी हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि यात्रियों के साथ कोई घटना न हो। जीआरपी ने छह एसआइ और 40 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की मांग की है।
छाता, कोसीकलां, छावनी रेलवे स्टेशन पर जवान तैनात किए जाएंगे। 30 अगस्त से एक सितंबर तक जवान तैनात किए जाएंगे। थाना जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि राधाष्टमी पर रेलवे स्टेशनों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
14 अस्थाई केंद्र और कंट्रोल रूम संभालेगा राधाष्टमी की स्वास्थ्य सेवाएं
बरसाना में लाडली सरकार के दर्शनों को उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। लाखों की भीड़ को देखते 30 व 31 अगस्त तक दो-दो शिफ्टों में लगातार चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी।
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सीएचसी कंट्रोल रूम, एंबुलेंस और अस्थाई चिकित्सा केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है।
सीएमओ कार्यालय की ओर से तैयार प्लान के अनुसार राधारानी मंदिर प्रांगण, मंदिर प्रवेश द्वार सीढ़ियों के पास, राधा स्वामी बगीची, वृषभान कुंड तिराहा (बस स्टैंड), मान मंदिर, थाना बरसाना, राणा की प्याऊ, परिक्रमा मार्ग गहवर वन, पुराने मंदिर के बाहर, मंदिर निकास द्वार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय, कटारा चौक (सुदामा चौक), बृजेश्वरी इंटर कालेज (प्रशासनिक कंट्रोल रूम) समेत 14 प्वाइंटों पर चिकित्सा टीमें मौजूद रहेंगी।
मुख्य कंट्रोल रूम बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया है। यहां से सभी टीमों का संचालन होगा। वहीं, रोपवे के नीचे 108 एंबुलेंस हर समय खड़ी रहेगी। इसके अलावा मेले के दौरान अलग–अलग प्वाइंटों पर अतिरिक्त एंबुलेंस और अस्थाई चिकित्सा केंद्र भी काम करेंगे।
सीएमओ डा. संजीव यादव का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपात स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के साथ मरीजों को नजदीकी अस्पताल भेजने की पूरी व्यवस्था की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।