Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhashtami 2025: 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, बरसाना पुलिस ने बनाया सुरक्षा का खास प्लान

    बरसाना पुलिस राधाष्टमी महोत्सव को कुशलतापूर्वक आयोजित करने के लिए तैयारी कर रही है। इसके लिए पूर्व थाना प्रभारियों और दरोगाओं की सूची बनाई जा रही है क्योंकि उन्हें मेले का अनुभव है। इस वर्ष 31 अगस्त को राधारानी के जन्मोत्सव पर 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने योजना तैयार कर ली है।

    By Ravi prakash Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    बरसाना के मंदिर की श्रद्धालुओं की भीड़। फाइल

    संवाद सूत्र जागरण, बरसाना। राधाष्टमी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वैसे तो मथुरा जनपद सहित आसपास के जनपदों से भी पुलिस फोर्स आता है, लेकिन बरसाना पुलिस पूर्व में थाना प्रभारी निरीक्षक तथा कस्बा इंचार्ज रहे एसआई को राधाष्टमी मेला में डयूटी हेतु बुलाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय पुलिस की माने तो उक्त लोगों को मेला कराने का पुराना अनुभव रहा है। 31 अगस्त को बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु 29 अगस्त की रात्रि से आना शुरू कर देंगे।

    इस बार राधाष्टमी महोत्सव में पुलिस प्रशासन को पहले से ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। शनिवार रविवार के चलते पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि 15 लाख श्रद्धालु बरसाना आ सकते है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने अपना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।

    पूर्व के एसओ व दरोगाओं की सूची तैयार कर रही है बरसाना पुलिस

    राधाष्टमी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वैसे तो मथुरा जनपद सहित आसपास के जनपदों से पर्याप्त पुलिस बल आता है। लेकिन इस बार बरसाना पुलिस पूर्व में थाना प्रभारी रहे तथा एसआई की डयूटी मेला में लगवाना चाहती है। जिसके लिए एसएसपी मथुरा को सूची भेजी जा रही है।

    पूर्व के एसओ का अनुभव आएगा काम

    थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि पूर्व में जो बरसाना के थाना प्रभारी रहे तथा एसआई रहे उन लोगों की सूची तैयार कर एसएसपी महोदय को पत्र लिखा जा रहा है। क्योंकि बरसाना की भौगोलिक स्थिति के बारे में उक्त लोगों को अच्छी जानकारी है। वहीं सम्बंधित थाना प्रभारियों ने बरसाना की राधाष्टमी मेला भी कराया है।

    राधाष्टमी महोत्सव में वैसे तो मथुरा जनपद सहित आसपास के जनपद से भारी पुलिस बल लगाया जाता है, लेकिन इस बार जनपद में तैनात बरसाना के पूर्व थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, एसआई की ड्यूटी भी राधाष्टमी मेला में लगाई जाएगी। उक्त लोगों को बरसाना के भौगोलिक स्थिति के बारे में अच्छी जानकारी है। पूर्व में भी इन्होंने लठामार होली तथा राधाष्टमी मेला कराया है। सुरेश चंद रावत, एसपी देहात।