Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: राधा जन्मोत्सव से पहले राधारानी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, भीड़ के दबाव में बच्चों की निकली चीख

    राधारानी के जन्मोत्सव से पहले बरसाना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हालात बिगड़ गए और उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी हुई। जाम में मंत्री का काफिला भी फंसा। मंत्री ने स्थानीय लोगों से घरों को सजाने का अनुरोध किया ताकि लगे कि पूरे बरसाना में राधारानी का जन्म हो रहा है।

    By Ravi prakash Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    राधारानी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, भीड़ के दबाव में बच्चों की निकली चीख

    संवाद सूत्र जागरण, बरसाना। राधारानी के जन्मोत्सव से पहले बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को राधारानी मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सफेद छतरी से लेकर सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। भीड़ के दबाव में छोटे बच्चे व महिलाओं की चीख निकल रही थी। लेकिन, एक भी पुलिसकर्मी मंदिर परिसर में मौजूद नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अगस्त को बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। लेकिन, अपनी आराध्य राधारानी को जन्म से पहले ही बधाई देने के लिए श्रद्धालुओं का रेला बरसाना में देखने को मिल रहा है। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ राधारानी मंदिर में पहुंचना शुरू हो गई। दोपहर करीब 12 बजे सफेद छतरी से लेकर सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था।

    उमस भरी गर्मी में फूली श्रद्धालुओं की सांसें, मंदिर परिसर से पुलिस नदारद

    भीड़ के दबाव में छोटे बच्चे व महिलाओं की चीख निकल रही थी। वहीं उमस भरी गर्मी में लोगों की सांस फूल रही थी। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। ऐसे में दर्शन करने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही जमा हो रहे थे। इसके चलते हालत बिगड़ रहे थे। कोई भी पुलिसकर्मी मंदिर परिसर में मौजूद नहीं था। मंदिर प्रशासन की व्यवस्था भी फेल नजर आ रही थी।

    एक घंटे जाम में फंसा कैबिनेट मंत्री का काफिला

    संसू, जागरण, बरसाना: रविवार को बरसाना में भीड़ के चलते राणा की प्याऊ से लेकर गोवर्धन रोड तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण का काफिला भी करीब एक घंटा तक जाम में फंसा रहा। इस दौरान मंत्री ने थाना प्रभारी से कहा, जब हमारा काफिला एक घंटे से फंसा है तो श्रद्धालुओं का क्या होता होगा। जल्द जाम की समस्या को खत्म किया जाना चाहिए।

    राधा के जन्म पर सजे बरसाना का घर घर

     नगर पंचायत के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा इस बार जन्माष्टमी पर मथुरा की भव्यता अलग दिखाई दे रही थी। मैं स्थानीय लोगों से अनुरोध करुंगा कि वो भी राधाष्टमी महोत्सव के दौरान अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों को सजाएं। ऐसा लगना चाहिए कि बरसाना के घर-घर में राधारानी का जन्म हो रहा हो। विनोद बाबा महाराज द्वारा भी राधारानी मंदिर सहित प्रमुख मार्गो को सजाया जा रहा है। मैं भी 30 अगस्त की रात्रि को बरसाना में रहूंगा।