Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन में गेस्‍ट हाउस में पंजाब की युवती की क‍िसने की हत्‍या? पुल‍िस ने क‍िया चौंकाने वाला खुलासा

    वृंदावन के एक गेस्ट हाउस में नौकरी करने वाली युवती की गेस्ट हाउस के मालिक ने शादी का दबाव बनाने पर हत्या कर दी। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि युवती सुनील से शादी करने की जिद कर रही थी जिसके कारण उन्होंने यह अपराध किया।

    By Kashim Khan Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब की युवती की वृंदावन में हुई थी हत्‍या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। पुष्पांजलि बैकुंठ में मंदिर के ऊपर चल रहे गेस्ट हाउस में नौकरी कर रही युवती ने जब गेस्ट हाउस संचालक पर शादी का दबाव बनाया तो होटल संचालक ने अपना पीछा छुड़ाने के लिए युवती की ही हत्या कर दी। युवती के पिता की शिकायत पर होटल संचालक और उसके साथी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पांजलि बैकुंठ आवासीय कालोनी में स्थित मुकुंदम मंदिर की पहली मंजिल पर चल रहे गेस्टहाउस का संचालक राजस्थान के झुंझनू के गांव ब्रजपुरा निवासी सुनील शर्मा है। त थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अनिल रूम बुकिंग एजेंट है। उसने हत्या के पांच दिन पहले सुनील से सुनीता रानी को मिलवाया था। गेस्टहाउस संचालक ने सुनीता को आठ कमरे के गेस्टहाउस की देखरेख करने के लिए नौकरी पर रख लिया। पांच दिन गेस्ट हाउस पर रहने के बाद सुनीता ने सुनील पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। इससे तंग आकर गेस्टहाउस संचालक ने उससे पीछा छुड़ाने की ठान ली।

    गेस्ट हाउस संचालक सुनील और यात्रियों को गेस्टहाउस के रूम पर लाने वाला अनिल ने मिलकर युवती की गला दबाकर 21 अगस्त की दोपहर को हत्या कर दी। इस मामले में युवती के पिता बलवीर ने गेस्टहाउस संचालक और उसके साथी के विरुद्ध वृंदावन कोतवाली में घटना के चार दिन बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि युवती सुनील से शादी की जिद करने लगी थी।