Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएमवी पॉलीटेक्निक के छात्रों ने लगाया जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Sep 2018 12:08 AM (IST)

    छात्रवृत्ति न मिलने से सड़क पर उतर आए छात्र का तीन घंटे तक प्रदर्शन, शौचालय और पेयजल की समस्या को लेकर भी परेशान हैं छात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएमवी पॉलीटेक्निक के छात्रों ने लगाया जाम

    जागरण संवाददाता, वृंदावन: छात्रवृत्ति, पेयजल और शौचालय की मांग पर पीएमवी पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को तीन घंटे तक प्रदर्शन करते हुए मथुरा-वृंदावन मार्ग पर जाम लगा दिया। वे प्रधानाचार्य पर लापरवाही बरतते हुए उनकी पुरानी मांगों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। प्रधानाचार्य के आश्वासन पर छात्रों ने दो दिन के अंदर छात्रवृत्ति का वितरण न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएमवी पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य एके पांडेय की लापरवाही से अब तक उनकी छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है। कॉलेज में जर्जर पड़े शौचालयों को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा। शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल रहा। सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर 12 बजे जाकर खत्म हुआ।

    इस दौरान मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोनों ही ओर से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    --------

    छात्रों की डिमांड पूरी करने की कोशिशें जारी हैं। पिछले दिनों लखनऊ में हड़ताल के कारण छात्रवृत्ति के फार्म पर एक सदस्य के हस्ताक्षर नहीं हो सके, जो सोमवार तक हो जाएंगे।

    एके पांडेय

    प्रधानाचार्य

    पीएमवी पॉलीटेक्निक, मथुरा