Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलभराव से मिलेगी मुक्ति: 6 करोड़ ₹ से बनेगा अंडर ग्राउंड नाला, 1800 मीटर डाली जाएगी पाइपलाइन

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:07 AM (IST)

    मथुरा में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने छह करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत नाला बनाने का फैसला किया है। यह नाला भूतेश्वर तिराहे से मसानी नाले तक 1800 मीटर लंबा होगा। 27 इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे शहर को जलभराव से निजात मिलेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

    Hero Image

    जलभराव की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। शहर में जलभराव का दाग मिटाने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। छह करोड़ रुपये की लागत से भूतेश्वर से मसानी तक भूमिगत पाइपलाइन डाली जाएगी। ये 27 इंच चौड़ी होगी। ये कार्य 15वें वित्त से कराया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
    शहरी क्षेत्र में भूतेश्वर तिराहा व नया बस स्टैंड रेलवे अंडरपास के नीचे हर वर्ष, वर्षा के मौसम में जलभराव होता है। बीते वर्षों में यह समस्या गंभीर हो गई है। भारी वर्षा होने पर भूतेश्वर व नये बस स्टैंड रेलवे अंडरपास के नीचे पांच फीट तक पानी भर जाता है। इससे पूरा शहर चार हिस्से में बंटता रहा है, जिससे घंटों यातायात व्यवस्था ठप रहती है। इस समस्या के कारण श्रद्धालुओं की नजरों में शहर की गलत छवि जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15वें वित्त से होगा काम, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, पंप एंड इंजीनियर को मिला काम

    इस समस्या के समाधान के लिए कई बार योजनाएं बनीं, मगर वे बदलती रहीं। अगस्त 2025 में नगर निगम ने भूतेश्वर पर होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 27 इंच चौड़ी पाइपलाइन डालने का प्रस्ताव तैयार कराया था। ये पाइपलाइन 1800 मीटर डाली जाएगी। इस कार्य पर छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। ये कार्य पंप एंड इंजीनियर बीएसए रोड को मिला है।


    भूतेश्वर तिराहे से मसानी नाले तक होगा कार्य, कोलकाता से मंगाया जा रहा पाइप

    नगर निगम ने कार्यादेश जारी कर दिया है। ठेकेदार ने कोलकाता की कंपनी को पाइपलाइन का ऑर्डर दिया है। इनके मथुरा पहुंचने में एक माह का समय लगेगा। इसके बाद रूट डायवर्जन लेने के बाद रात्रि में काम कराया जाएगा। अधिकारियों का दावा हैकि इस काम के बाद भूतेश्वर पर जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।

     

    नए बस स्टैंड के लिए भी बनेगा प्रस्ताव


    भूतेश्वर पर जलभराव की समस्या दूर हुई तो दूसरा प्लान नए बस स्टैंड के लिए भी बनाया जाएगा। यहां भी रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव होता है। यहां नए बस स्टैंड से मछली फाटक के नाले तक लाइन डाली जाएगी।

     

    शहर में जलभराव की गंभीर समस्या है। 15वें वित्त से भूमिगत पाइपलाइन डालने का कार्य कराया जाएगा। काम पूरा होने के बाद जलभराव की समस्या से काफी निजात मिलेगी। - विनोद अग्रवाल, महापौर।