Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D-16 गिरोह का हिस्ट्रीशीटर अंकुर भारद्वाज गिरफ्तार, मथुरा पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

    मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में डी 16 गिरोह के सदस्य और हिस्ट्रीशीटर अंकुर भारद्वाज को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ छटीकरा पुल के पास हुई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की। अंकुर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह दिल्ली में दुष्कर्म के मामले में भी वांछित था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    Mathura News: बदमाश के साथ मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: जैंत पुलिस ने रविवार रात 12 बजे छटीकरा पुल से राधाकुंड रोड से रजवाहे पटरी पर मुठभेड़ के दौरान डी−16 गिरोह का सदस्य व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक आदि बरामद हुआ है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए डी−16 गिरोह के सदस्य पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह दिल्ली में किशोरी से दुष्कर्म की घटना में वंचित चला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकुर भारद्वाज की मिली थी सूचना

    सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि जैंत पुलिस रात को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि डी-16/2015 गिरोह का सदस्य व थाना गोविंद नगर का हिस्ट्रीशीटर अंकुर भारद्वाज निवासी घीयामंडी चौक बाजार थाना कोतवाली अपाचे मोटर साइकिल से गोवर्धन की तरफ से छटीकरा वृंदावन की तरफ जा रहा है। पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की। मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है।

    दिल्ली में दुष्कर्म की घटना में था वांछित

    उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक आदि बरामद हुआ है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली के थाना गोविंदपुरी में डी-16/2015 गिरोह का सदस्य एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना में भी वांछित चल रहा था।