PET परीक्षा में सेंधमारी करते एक साल्वर पकड़ा, गांव के अभ्यर्थी की जगह दे रहा था परीक्षा
मथुरा में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में साल्वर गैंग ने सेंधमारी की। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में एक साल्वर को पकड़ा गया जो दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उन्नाव जिले के नीतेश को अखिलेश की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया। बायोमेट्रिक हाजिरी से उसकी पहचान हुई।

जागरण संवाददाता, मथुरा । शनिवार को जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में साल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी। दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक साल्वर को पकड़ा गया है। पकड़े गए साल्वर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के दौरान रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल से एक साल्वर पकड़ा गया है। उन्नाव जिले के थाना बिहार के गांव अकवाड़ा निवासी नीतेश को अपने ही गांव के अखिलेश की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा है।
परीक्षकों की सावधानी से पकड़ा
ड्यूटी में तैनात परीक्षकों की सावधानी से वह पकड़ा गया। बायोमेट्रिक हाजिरी से साल्वर की पोल खुल गई। पकड़े गए साल्वर को पुलिस हाईवे थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। साल्वर जिसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था उस परीक्षार्थी पर भी कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।