मुंबई और दिल्ली के बाद आज मथुरा में श्रद्धांजलि सभा, धर्मेंद्र को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने जुटेंगे ब्रजवासी
मथुरा में आज ब्रजवासी फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देंगे। धर्मेंद्र, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनके सम्मान में ...और पढ़ें

धर्मेंद्र की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, मथुरा। अपनी अदाकारी से सभी के दिलों में राज करने वाले फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को शनिवार को ब्रजवासी श्रद्धांजलि देंगे। इसके लिए एक सभा का आयोजन किया गया है। बीमारी के चलते फिल्म जगत के हीमैन प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बीते 24 नवंबर को मुंबई में हो गया था।
आज मथुरा में श्रद्धांजलि सभा
मुंबई और दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा होने के बाद शनिवार को वृंदावन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। फिल्म अभिनेता की पत्नी व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्रजवासी अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। छटीकरा रोड स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में शाम तीन बजे से पांच बजे तक इस सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में संत महंत, उद्योगपति, व्यापारी और दिग्गज राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।