Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:30 PM (IST)
वृंदावन में अक्षय तृतीया के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान म ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, वृंदावन। नगर के बांकेबिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर आराध्य के विशेष दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने वृंदावन को चार जोन एवं आठ सेक्टर में बांटा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश पर दो दिन 29 एवं 30 अप्रैल को रोक लगा दी है। वाहनों की रोकथाम के लिए नगर में 80 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। इसके लिए 29 की सुबह से ही जगह-‘जगह पुलिस बल तैनात हो जाएगा। अक्षय तृतीया पर्व पर नगर के मंदिरों में आराध्य का चंदन से सर्वांग चंदन का श्रृंगार के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।
दो दिनों के लिए बाहरी वाहनों की नो एंट्री
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बाहरी वाहनों के नगर में प्रवेश करने पर 29 अप्रैल की सुबह से ही पूरी तरह रोक लगा दी हैं जो कि 30 अप्रैल की रात तक रहेगी। जबकि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाकर ही नगर में प्रवेश मिल सकेगा।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से 80 पाइंटों पर बैरियर लगाए हैं। श्रद्धालु अपने वाहनों प्रवेश मार्ग पर बनी स्थाई और अस्थाई पार्किंगों में वाहनों को खड़ा कर ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट से पार्किंग से मंदिर तक आ- जा सकेंगे।
प्रत्येक जोन में एसएसपी रैंक के अधिकारी होंगे तैनात
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चार जोन और आठ सेक्टर में बांटा है। प्रत्येक जोन का प्रभारी एएसपी रैंक का पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। जबकि सेक्टर प्रभारी रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी तैनात रहेंगे।
सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस बल आना शुरू हो गये हैं। बैरियर लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
ये रहेगा पुलिस बल
4- एएसपी
8- पुलिस क्षेत्राधिकारी
42- निरीक्षक
180- उप निरीक्षक
850- सिपाही
50- महिला उप निरीक्षक
110- महिला सिपाही
2- कंपनी पीएसी
1- प्लाटून फ्लड पीएसी
इसे भी पढ़ें: आकाश आनंंद के बसपा में वापसी पर उठे सवाल, अब बचाव में उतरीं मायावती; भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।