Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Crisis: हिंसा के बीच मथुरा लौटना चाहती हैं नेपाल राजघराने की बहू, बस इस बात का कर रहीं इंतजार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:45 AM (IST)

    नेपाल में अशांति के बीच राजघराने की बहू शशि प्रभा शाह मथुरा लौटने के लिए उत्सुक हैं। उनके भाई नरेंद्र सिंह ने बताया कि शशि प्रभा जो मथुरा की बेटी हैं नेपाल के हालातों से चिंतित हैं और सुरक्षित अपने मायके वापस आना चाहती हैं। वह लगातार अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं और हवाई अड्डा खुलने का इंतजार कर रही हैं

    Hero Image
    मथुराः नेपाल राज घराने में ब्याही बहन शशिप्रभा के साथ कुंवर नरेंद्र सिंह। फोटो स्वयं द्वारा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। नेपाल इन दिनों जेन-जी के हिंसक प्रदर्शनों और अराजक माहौल से जूझ रहा है। जहां कर्फ्यू जैसी स्थिति है और एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए बंद पड़े हैं। इसी बीच नेपाल राजघराने की बहू और मथुरा की बेटी शशि प्रभा शाह का दिल अपने मायके मथुरा लौटने के लिए बेकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि प्रभा शाह का विवाह नेपाल के तत्कालीन राजपरिवार के भांजे बसंत विक्रम शाह से हुआ था। पति के निधन के बाद वह पशुपतिनाथ के रास्ते ज्ञानेश्वर स्थित कोठी में बेटे मोहित शमशेर शाह के साथ रहती हैं। जबकि बेटी नंदिता शाह की दोहा में कतर एयरलाइन के पायलेट के साथ ब्याही हैं।

    ज्ञानेश्वर क्षेत्र में इस समय हालात भले ही कुछ शांत हों, लेकिन पूरे नेपाल में फैली हिंसा और अनिश्चितता ने उन्हें बेहद चिंतित कर दिया है। आवागढ़ राजघराने के उनके छोटे भाई कुंवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि हर रोज बहन फोन कर हालात बताती हैं। वह बार-बार कहती हैं कि जैसे ही एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट खुलेगी, चाहे दुबई हो या सिंगापुर घूमकर आना पड़े, लेकिन वह मथुरा आना चाहती हैं।

    उनका दिल यहीं भाई के पास आने को धड़क रहा है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि नेपाल की उथल-पुथल ने परिवार को गहरी चिंता में डाल दिया है। शशि प्रभा रोज तीन-चार बार संपर्क में रहती हैं और सुरक्षित मायके लौटने की उम्मीद जताती रहती हैं।

    उन्होंने बताया कि वह छह भाई बहन थे। सबसे बड़ी बहन रानी रवि प्रभा सिंह जम्मू कंश्मीके पुंछ रियासत में ब्याही थीं। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इनके बाद बड़े भाई अनिरुद्ध सिंह, मानवेंद्र सिंह हैं। इनके बाद इंद्रजीत सिंह थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जिनके बाद शशि प्रभा थीं और सबसे छोटे स्वयं कुंवर नरेंद्र सिंह हैं।