Obesity Prevention: खाने में ये चीज कम कर दी तो नहीं आएगा मोटापा, संतुलित खुराक जरूरी
मथुरा में 17 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह शुरू हो रहा है जिसका मुख्य विषय मोटापा निवारण है। चीनी नमक और तेल का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम विकास खंड और जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे जिसमें विभिन्न विभाग सहयोग करेंगे। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मथुरा। 17 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम मोटापा निवारण पर होगी। इसके लिए चीनी, नमक और तेल के कम उपभोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके अलावा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, एक पेड़ मां के नाम, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। पोषण माह के अंतर्गत ग्राम, विकास खंड और जिला स्तर पर अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
17 सितंबर से शुरू हो रहे पोषण माह में अलग अलग विभागों के लिए अलग अलग कैलेंडर होंगे। इस बार महिलाओं और बच्चों के लिए संतुलित और पोषक आहार पोषण माह की थीम रहेगा। भोजन में कम नमक, तेल और चीनी को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि परिवारों में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाई जा सके।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ जिला पंचायतीराज, स्वास्थ्य विभाग भी अपने अपने संसाधनों से लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इन विभागों का भी बना है रोस्टर
प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, उपायुक्त स्वतः रोजगार, पंचायतीराज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, आयुष विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, जल निगम, जिला पूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, युवा कल्याण विभाग और विकास विभाग का रोस्टर बना है।
पोषण माह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन विभागों की सहभागिता इस अभियान में की जानी है, उनके रोस्टर को लेकर पत्राचार किया गया है। - बुद्धि मिश्रा, डीपीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।