Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम, विरोध में उतरे व्यापारी; खाली कराया रास्ता

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:46 AM (IST)

    बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर मंदिर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों को हटाने का अभियान शुरू हुआ। नगर निगम की टीम ने सोमवार को विद्यापीठ से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की लेकिन व्यापारियों ने मनमानी तरीके से अतिक्रमण चिन्हित करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। हालांकि अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने के बाद अभियान जारी रखा।

    Hero Image
    बांकेबिहारी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों से बहस करते व्यापारी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण भीड़ नियंत्रण के उपायों को देखते हुए उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को मंदिर क्षेत्र में दुकानों, आवासों के आगे हो रहे अवैध रूप से कच्चे व पक्के अतिक्रमणों को हटाने के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने सोमवार को नगर निगम की टीम क्षेत्र में पहुंची तो व्यापारियों ने अतिक्रमण चिन्हित करने में प्रशासन पर मनमानी करने का आरोाप लगाते हुए विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया।

    इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन से अब तक किए प्रयासों की रिपोर्ट मांगी। जिसमें प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसपास के क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए अतिक्रमण हटाने को 81 स्थान चिन्हित कर सूची न्यायालय में प्रस्तुत कर दी।

    18 को देनी है जिला प्रशासन को रिपोर्ट

    18 नवंबर को जिला प्रशासन को अग्रिम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इससे पहले ही जिला प्रशासन ने नगर निगम को अन्य अतिक्रमण चिन्हित करने के आदेश दिए थे। नगर निगम के निर्माण विभाग ने 206 अतिक्रमण चिन्हित किए। इन्हें हटाने के लिए सोमवार को नगर निगम के अपर आयुक्त सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह टीम के साथ बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में पहुंचे।

    विद्यापीठ से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करने के बाद जैसे ही टीम मंदिर की ओर आगे बढ़ी, बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और क्षेत्रीय लोग विरोध में खड़े हो गए।

    लोगों ने लगाए मनमानी तरीके से अतिक्रमण चिन्हित करने के आरोप

    क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा अभी कार्तिक मास में अनेक पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने के बाद अभियान जारी रखा। बांकेबिहारी मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व आज से शुरू, लखनऊ में इन स्थानों पर होगी पूजा

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: तापमान में गिरावट से रात हुई ठंडी, पूर्वी यूपी में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी; देखें IMD का अपडेट

    जारी रहेगा अभियान

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। उन्हें हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सोमवार को शुरू हुआ अभियान चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के बाद ही खत्म होगा। -सीपी पाठक, अपर नगर आयुक्त।