Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 हिंदू युवतियों को फंसाया, 50 का था टारगेट... इमरान के मोबाइल में मिली अश्लील वीडियो, कोर्ट के बाहर पिटाई

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:43 AM (IST)

    इमरान को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने 23 लड़कियों को फंसाया और 50 का लक्ष्य रखा था। वह लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए खुद को सिगरेट से जलाता था। पुलिस ने उसके मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां लोगों ने उस पर हमला किया।

    Hero Image
    Mathura News: हिंदू लड़कियों को फंसाने वाला इमरान और उसके मोबाइल का स्टेटस।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। हिंदू लड़कियों को फंसाकर उनके अश्लील फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया में लगाने वाला युवक इमरान अब तक 23 युवतियों को फंसा चुका था। उसका लक्ष्य 50 हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाना था। अपनी मंशा उसने खुद अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाकर बताई। वह युवतियों को पहले प्रेमजाल में फंसाता और फिर उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए अपने शरीर को सिगरेट से दागता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब युवती उसके चंगुल में फंस जाती, तो फिर उसके फोटो इंस्ट्राग्राम व वाट्सएप पर लगाता था। उसके कब्जे से मिले दो मोबाइल में अश्लील फोटो, वीडियो और चैट मिली हैं। पकड़े गए आटो चालक इमरान को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।

    हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने उसे कोर्ट के बाहर जमकर पीटा, किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया। पुलिस का मानना है कि मोबाइल में जो फोटो-वीडियो मिले हैं, उनमें कई वेश्यावृत्ति करने वाली थीं। बाकी युवतियों के बारे में जानकारी की जा रही है।

    दो वर्ष में 23 हिंदू लड़कियों को फंसा चुका था इमरान, पुलिस ने जेल भेजा

    कोतवाली क्षेत्र के मछली मुहल्ला का रहने वाला इमरान आटो चलाता है। वह अपना हिंदू नाम बताकर हिंदू लड़कियों को फंसाता था और उनके अश्लील फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ पोस्ट के साथ लगाता था। बजरंग दल, धर्म जागरण समन्वय, बांके बिहारी गोसेवा संस्थान टीम गोरक्षक के कार्यकर्ताओं के विरोध पर रविवार शाम चार बजे भरतपुर गेट के समीप से पुलिस ने आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया। धर्म जागरण समन्वय के संयोजक विष्णु चौहान के प्रार्थना-पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

    पहले मुलाकात करता, फिर सिगरेट से खुद को दाग करता था इमोशनल ब्लैकमेल

    भरतपुर गेट चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा सोमवार सुबह 11 बजे आरोपित को लेकर न्यायालय पहुंचे। कोर्ट के बाहर आरोपित को देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस अभिरक्षा से खींचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। विरोध को देख आरोपित की जमानत के लिए पहुंचे स्वजन भी इधर-उधर हो गए। पुलिस ने किसी तरह से आरोपित को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस बल के साथ उसे जिला कारागार पहुंचाया। कोर्ट ने आरोपित को 14 दिन के लिए जेल भेजा है।

    ऑटो लेकर जाता था स्कूल और कॉलेज

    आरोप है कि वह स्कूल-कॉलेजों के बाहर ऑटो लगाकर युवतियों को घर लाता और ले जाता था। धर्म जागरण समन्वय के संयोजक विष्णु चौहान ने बताया कि उसके स्टेट्स व इंस्टाग्राम पर कुछ युवतियों के फोटो व वीडियो देख उसकी छानबीन की गई थी, बाद में पता चला कि यह भरतपुर का रहने वाला है। वह युवतियों को हिंदू नाम बताता था। आटो में केवल एक युवती ही बैठाता था। अश्लील गाने बजाता और भी हंसी-मजाक करता था. उनसे यह किराया भी नहीं लेता था।

    मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो

    समय पर प्रतिदिन आने के लिए उनसे मोबाइल नंबर लेता और फिर उनसे चैटिंग करता। एक दिन उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाया कि कुछ लोगों की इतनी उम्र नहीं हैं, दो वर्ष में उसकी 23 गर्लफ्रैंड रह चुके हैं। उसका 50 हिंदू लड़कियों को फंसाने का टारगेट था। पुलिस को आरोपित इमरान के मोबाइल से कई लड़कियों की चैट मिली है। उनके अश्लील वीडियो और फोटो भी मिले हैं। इसमें आगरा और अरुणाचल प्रदेश की युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस इन लड़कियों की जानकारी भी जुटा रही है।

    सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि आरोपित को 14 दिन की जेल भेजकर जांच शुरू की गई है। इसमें जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इमरान ने अभी तक जांच में बताया है कि उसके मोबाइल में जो युवतियों के फोटो हैं, उनमें ज्यादातर वेश्याव़ृत्ति करने वाली हैं। उसके दोनों मोबाइल ऐसे ही वीडियो,फोटो चैट से भरे हैं।