Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mudia Purnima Fair 2025: प्लास्टिक फ्री रहेगा मुड़िया पूर्णिमा मेला! प्रशासन ने डीजे और भाेंपू पर भी लगाई रोक

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:57 AM (IST)

    मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है। मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम नीलम श्रीवास्तव और तहसीलदार मनीष कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। परिक्रमा मार्ग में डीजे और तेज आवाज वाले भोंपू पर भी रोक लगाई गई है। स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।

    Hero Image
    मुड़िया मेला संबंधी निर्देश देते एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार, सीओ अनिल कुमार सिंह। फोटो जागरण

    संसू, जागरण, गोवर्धन/मथुरा। मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेले में साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार को एसडीएम नीलम श्रीवास्तव व तहसीलदार मनीष कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री, पालिथीन बैग, थाली आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मेले में आने वाले श्रद्धालु प्लास्टिक का प्रयोग न करें। मेला के दौरान चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध रहेगा। परिक्रमा मार्ग से दूर भंडारा व प्याऊ लगाने की बात कही। तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है। नगर पंचायत और स्वच्छता टीम को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मेला परिसर स्वच्छ और सुगम बना रहे।

    प्लास्टिक निषेध के बैनर भी लगाए रहे हैं

    प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में प्लास्टिक निषेध के बैनर भी लगाए जा रहे हैं। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रसिद्ध मंदिरों के आसपास सड़क पर दूध की बिक्री करने वालों पर रोक लगाई है। परिक्रमा मार्ग में डीजे पर प्रतिबंध के साथ तेज आवाज के भोंपू पर भी रोक लगाई गई है।

    व्हाट्सएप ग्रुप से समस्या का समाधान

    पंचमुखी हनुमान के पास सड़क ख़राब है। नालियां खुली पड़ी हैं, श्रद्धालु घायल हो सकते हैं। मार्ग में कंकड़ियां बिखरी पड़ी हैं। कुछ ऐसी ही समस्या और सुझावों को स्थानीय लोग मुड़िया मेला ग्रुप पर डालते हैं। एसडीएम नीलम श्रीवास्तव संबंधित विभाग को निर्देश देती हैं।

    तहसीलदार मनीष कुमार निरीक्षण करने पहुंचते हैं। स्थानीय सियाराम शर्मा ने पंचमुखी मंदिर के समीप जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़क का फोटो ग्रुप पर डाला। तहसीलदार मनीष कुमार ने निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।