मेरी हेयर ड्रेसर के दर्शन करते समय भीड़ में खींचे थे बाल... हेमा ने कहा- 'बांके बिहारी मंदिर गलियारा है जरूरी'
मथुरा सांसद हेमा मालिनी बांकेबिहारी मंदिर गलियारा निर्माण के लिए ब्रजवासियों को समझा रही हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर की वर्तमान स्थिति खराब है और भीड़ के कारण महिलाएं दर्शन करने से डरती हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि गलियारा बनने से एक साथ दस हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे जिससे व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दुकान और मकान टूटने पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।
विनीत मिश्र, जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर का गलियारा बनाने को लेकर सांसद हेमा मालिनी ब्रजवासियों को समझाने में लगी हैं। वह उन्हें गलियारा बनने के फायदे बता रही हैं। वह कहती हैं कि वर्तमान में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के हालात बहुत खराब हैं। इस भीड़ में महिलाएं दर्शन करने से डरती हैं। खुद उनकी हेयर ड्रेसर के दर्शन के दौरान बाल पकड़कर मंदिर में खींच लिए गए थे।
बुधवार को वृंदावन के ओमैक्स सिटी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में सांसद हेमा ने कहा कि सेवायत विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनसे पूछा जाए कि किसलिए विरोध कर रहे हैं। वह जैसे सेवा पूजा आज कर रहे हैं, गलियारा और न्यास बनने के बाद भी करते रहेंगे।
हेमा मालिनी ने कहा, कि इतनी भीड़ के बीच ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने से मुझे भी डर लगता है। जब गलियारा बनेगा तो एक साथ दस हजार श्रद्धालु वहां एकत्र हो सकेंगे। जिस तरह से तिरुपति बाला जी मंदिर में उन्हें टोकन सिस्टम से दर्शन की सुविधा दी जा रही है, वैसे ही व्यवस्था यहां लागू होगी। जो श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करेंगे। वह गलियारा बनने में बनने वाली दुकानों में घूमेंगे। इससे व्यापार भी बढ़ेगा।
टूटने का मिलेगा मुआवजा
हेमा ने कहा, कि लोगों में डर है कि उनके दुकान और मकान टूट जाएंगे, मैं सबको आश्वस्त करना चाहती हूं कि जिसका मकान और दुकान टूटेगी, उसे मुआवजा मिलेगा। जिनके पास मकान के कागजात नहीं हैं, उन्हें भी सम्मान जनक मुआवजा दिया जाएगा। जिनके पास कागजात नहीं हैं, उन्हें भी मुआवजा मिलेगा। जिनकी दुकान टूटेगी, उन्हें भी दुकान दी जाएगी, फिर किस बात का विरोध कर रहे हैं।
हेमा ने कहा, कि गलियारा का स्वरूप इतना भव्य होगा कि लोग देखते रह जाएंगे, जब सुविधाएं बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और फिर व्यापार भी बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।