Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहिनी एकादशी पर बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, यमुना पूजन कर किया दानपुण्य

    Updated: Thu, 08 May 2025 04:56 PM (IST)

    Banke Bihari Temple मोहिनी एकादशी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिससे उन्हें गर्मी और भीड़ के दबाव का सामना करना पड़ा। भक्तों ने फूल बंगला में विराजमान ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया और पंचकोसीय परिक्रमा भी की।

    Hero Image
    मोहिनी एकादशी पर बांकेबिहारी दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

    संवाद सहयोगी, वृंदावन (मथुरा)। मोहिनी एकादशी पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही शुरू हो गई। भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में भीड़ का दबाव झेलते हुए श्रद्धालु करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुए प्रांगण में पहुंचे और फूलबंगला में विराजमान ठाकुर बांकेबिहारीजी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा कर अन्य मंदिरों में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार की सुबह मंदिर के पट खुलने से करीब दो घंटे पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आसपास के इलाके में दर्शन के लिए पहुंच गई। मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में पहुंच गई। माला-प्रसाद अर्पित करने को श्रद्धालुओं का ठहराव शुरू हो गया।

    गलियों और बाजार में भीड़ का दबाव

    मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का ठहराव शुरू हुआ तो गलियों और बाजार में भीड़ का दबाव भी बढ़ने लगा। मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती, तभी श्रद्धालुओं को बैरियर से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा था। ऐसे में मंदिर के एंट्री प्वाइंट विद्यापीठ और जुगलघाट से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग रहा था।

    रास्ते में बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा था, तो तेज धूप और भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की हालत खराब हो रही थी। श्रद्धालुओं ने गर्मी के बीच कठिनाइयों को पार करते हुए श्रद्धालुओं को आराध्य बांकेबिहारीजी के दर्शन मिले।

    पंचकोसीय परिक्रमा में बनी मानव शृंखला

    मोहिनी एकादशी पर दिल्ली, एनसीआर के साथ ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं ने वृंदावन पहुंचकर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, राधावल्लभ, राधारमण मंदिर समेत अनेक मंदिरों के दर्शन कर पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। देर रात से ही परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हुई तो सुबह करीब ग्यारह बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ परिक्रमा में बनी रही। दोपहर को धूप तेज होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिली, तो शाम को धूप कम होते ही फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ परिक्रमा में शुरू हो गई।