Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के पास मोहन भागवत के काफिले की गाड़ियां टकराईं, संघ प्रमुख सुरक्षित

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 06 Oct 2017 06:08 PM (IST)

    फिलहाल इस दुर्घटना में मोहन भागवत सुरक्षित हैं और बाकी भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा के पास मोहन भागवत के काफिले की गाड़ियां टकराईं, संघ प्रमुख सुरक्षित

    मथुरा (जेएनएन)। मथुरा के सुरीर में शुक्रवार सुबह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में मौजूद कारें आपस में टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काफिले की एक कार का टायर फटने की वजह से ऐसा हुआ।

    फिलहाल इस दुर्घटना में मोहन भागवत सुरक्षित हैं और बाकी भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। भागवत दिल्ली से वृंदावन जा रहे थे और इसी दौरान आरएसएस प्रमुख की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दूसरी गाड़ी से वृंदावन रवाना किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद आसपास के लोगों ने ही उनके काफिले की काफी मदद की।

    यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक पंचर होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई, वहीँ काफिले में पीछे आ रही गाड़ियाँ जल्दबाजी में ब्रेक लगाने के कारण आपस में टकरा गयीं। इस हादसे में सभी सुरक्षित, आरएसएस प्रमुख इस हादसे में बाल-बाल बचे।

    मथुरा जाते समय काफिले की अगली गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, जबकि पीछे वाली गाड़ियां आपस मे टकरा गई हालाँकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मथुरा के सुरीर के पास ये हादसा हुआ, माइल स्टोन नंबर 84 के पास की घटना है।