UP Politics: पिछड़ी जातियों पर फोकस... ब्रज फतह को विधानसभा चुनाव 2027 लिए समाजवादी पार्टी की नई रणनीति
सपा ने 2027 के चुनावों में मथुरा में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई है। पार्टी विशेष बजट और पिछली सरकारों में किए गए कार्यों को उजागर करेगी। यादव और मुस्लिम वोटों के साथ अन्य पिछड़ी जातियों को लुभाने के लिए नेताओं को भेजा जाएगा। पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर पर सत्यापन करना और भाजपा की चालों से सावधान रहना है।

विवेक राजपूत, जागरण, मथुरा। कान्हा की नगरी की राजनीति में हमेशा खाली हाथ रही समाजवादी पार्टी अब यहां साइकिल का पहिया तेज घुमाने की रणनीति बना रही है। ब्रज फतह को सपा की रणनीति में अब मथुरा भी शामिल है। चुनाव में यहां के लिए सपा विशेष एजेंडा तैयार करेगी। इसमें विशेष बजट के साथ ही यह भी बताएगी कि पहले की सपा सरकार ने यहां क्या काम किया था। साइकिल की सधी हुई चाल गांव-गांव में दिखाई देगी।
यादव और मुस्लिम मतों के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में अन्य पिछड़ी व छोटी जातियों को लुभाने के लिए उस जाति के नेताओं को मथुरा भेजा जाएगा, जो इन जाति के लोगों के साथ बैठकें करेंगे। उनकी पीड़ा सुनेंगे और सपा की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। वहीं स्थानीय नेताओं को भी पार्टी के कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मान देकर अपने पाले में करने की कवायद की जा रही है।
कान्हा की नगरी के विकास को विशेष बजट का एजेंडा चुनाव में बनाएगी पार्टी
दरअसल, कान्हा की नगरी राजनीतिक रूप से सपा के लिए बंजर रही है। कभी पार्टी के संगठन में खींचतान तो कभी कोई और कारण रहा, जिससे सपा की झोली से मथुरा हमेशा बाहर रहा। इस बार 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही सपा धारदार रणनीति से यहां भाजपा पर वार करने को तैयार है। गुरुवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष ने मथुरा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं के समक्ष पार्टी की रणनीति बताई व सुझाव भी लिए।
यादव-मुस्लिम के साथ अन्य पिछड़ी जातियों को लुभाने की बनाई गई रणनीति
कहा, बूथ कमेटी का सत्यापन जल्द पूरा कर लिया जाए। जिन पदाधिकारियों की छवि ठीक नहीं है या काम नहीं कर रहे हैं, की सूची उपलब्ध कराएं। मौजूदा मतदाता सूची शून्य हो जाएगी। पार्टी का वोट बैंक न कट पाए, ये ध्यान रखना होगा। भाजपा की विरोधी चाल से सावधान रहकर सधे कदम से आगे बढ़ना होगा।
सपा जिलाध्यक्ष ने कही ये बात
सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने मथुरा में गैर यादव व मुस्लिम के अलावा अन्य पिछड़ा व छोटी जाति के लोगों के क्षेत्र में उनकी जाति के नेताओं को भेजने की बात रखी। आश्वासन दिया कि, जल्द ऐसी सूची भेजें। प्रदेश से आने वाले नेता संबंधित जाति के लोगों के समक्ष जाकर मथुरा में कराए गए विकास बताएंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया, मथुरा में जिला कार्यालय बनाने की मांग रखी, जिस पर आश्वासन मिला।
इनको चुनाव लड़ने की मिली हरी झंडी
पार्टी मुख्यालय पर बैठक में सपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव के लिए ठाकुर किशोर सिंह को गोवर्धन, अनिल अग्रवाल को मथुरा, लोकमणि जादौन को छाता व संजय लाठर को मांट से चुनाव लड़ने की हरी झंडी देते हुए अभी से तैयारी में जुटने को कहा। वहीं बलदेव विस को सुरक्षित रखा है। अभी से प्रत्याशियों के नाम को हरी झंडी देने से साफ है कि सपा इस बार मथुरा को लेकर बेहद गंभीर है। भाजपा के दुर्ग को भेदने के लिए हर रणनीति पर काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।