Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: राधाकुंड में पाकिस्तानी पंखा देख मिस्त्री के उड़े होश, अलर्ट मोड पर प्रशासन

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 23 May 2025 08:52 PM (IST)

    राधाकुंड में एक दुकान पर पाकिस्तानी पंखा सही कराने आने से हड़कंप मच गया। पंखे पर मेड इन पाकिस्तान लिखा था। फोटो खींचने पर युवक पंखा लेकर भाग गया। पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने इलाके में रह रहे लोगों का सत्यापन कराने की मांग की है क्योंकि उन्हें साधुओं के भेष में बांग्लादेशियों के छिपे होने का संदेह है।

    Hero Image
    पाकिस्तान ब्रांड का पंखा। फोटो सौ. पुलिस विभाग

    संवाद सूत्र, गोवर्धन। राधाकुंड क्षेत्र में एक दुकान पर सही होने पाए पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए। इस पंखे पर मेड इन पाकिस्तान लिखा है। फोटो खींचने पर सही कराने आया युवक पंखा को लेकर चला गया। कुछ देर में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में तमाम बांग्लादेशी भेष बदलकर रह रहे हैं।

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी सतर्क हो हैं। राधाकुंड में शुभम की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शुभ पंखा आदि सामान की मरम्मत करते हैं। दो मई को एक साधु वेशधारी छत का पंखा लेकर सही कराने आया।

    शुभम ने देखा तो पंखा पर जनरल फैन कंपनी और मेड इन पाकिस्तान लिखा था। पाकिस्तान लिखा देख शुभम चौंक गया और अपने मोबाइल से पंखे का फोटो ले लिया। फोटो लेने पर साधु वेशधारी ने आपत्ति जताई और फोटो लेने से मना करने लगा।

    इसको लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ। बाद में साधू भेषधारी व्यक्ति बिना सही कराए पंखा लेकर चला गया। धीरे-धीरे पाकिस्तानी पंखा चर्चाओं में आ गया। इसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो प्रशासन व पुलिस अलर्ट हो गई।

    पाकिस्तानी पंखे को लेकर स्थानीय लोग एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में तमाम साधू के भेष में बांग्लादेशी रह रहे हैं, ये खतरा बन सकते हैं। सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने आशंका जताई कि राधाकुंड में लंबे समय से साधू भेष में बांग्लादेश के नागरिक छिपे हुए हैं।

    सत्यापन कराते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसएसपी के नाम ज्ञापन दिया। प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। फोटो में पंखा काफी पुराना नजर आ रहा है। राधाकुंड में पश्चिम बंगाल और मणिपुर के तमाम लोग भक्ति करते हैं। इनका भी सत्यापन कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner