Anganwadi Centers: यूपी के इस जिले में बनेंगे 50 नए आंगनबाड़ी केंद्र, तलाशी जा रही जमीन
मथुरा जिले में 50 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। डीएम सीपी सिंह ने तहसीलों को भूमि खोजने का लक्ष्य दिया है। वर्तमान में 2363 केंद्र चल रहे हैं जहाँ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाद्य सामग्री मिलती है। जनसंख्या वृद्धि के कारण नए केंद्रों की स्वीकृति मिली है। भूमि मिलते ही डीपीआर बनेगी।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले में 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा। इसके लिए पांचों तहसीलों को 10-10 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जमीन तलाशने का लक्ष्य डीएम सीपी सिंह की ओर से दिया गया है। पांचों एसडीएम को कहा गया है कि जैसे-जैसे जमीन की उपलब्धता होती जाए, वैसे वैसे डीएम कार्यालय और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सूचित करते जाएं।
जिले में 2011 की जनगणना के आधार पर 2363 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कराए जा रहे हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बच्चे को 1़ 5 किलो गेहूं व दलिया, 1़ 5 किलो चावल, दो किलो चला और 500 ग्रमा सायोबीन का तेल और अन्य खाद्य सामग्री दी जाती है। जबकि गर्भवती महिला को यह सामग्री एक एक किलो के हिसाब से मिलती है।
धीरे-धीरे जनसंख्या बढ़ने पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ गई और क्षेत्र भी बढ़ गया। इसी बढ़े हुए क्षेत्र और आबादी के कारण अब 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिली है।
इसके लिए डीएम सीपी सिंह ने सभी एसडीएम को कम से कम 500 वर्गफीट जमीन तलाश करने के लिए कहा है। कहा है कि जैसे जैसे जमीन उपलब्ध होती जाए, वैसे वैसे सूचना जिला मुख्यालय को दी जाए। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 137 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अभी हाल ही में पूरा हो गया है, ये जल्द ही हस्तांतरित होंगे।
जिले में 50 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन की तलाश तहसीलों में चल रही है। कुछ तहसीलों ने जमीन की उपलब्धता की सूचनाएं भेजना शुरू किया है। जैसे ही जमीन चिन्हांकरण पूरा होगा, वैसे ही उनकी डीपीआर बनाई जाएगी। - बुद्धि मिश्रा, डीपीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।