SSP ऑफिस का बदल गया पता, अब आपको एक ही भवन में मिलेंगे एसपी सिटी, ग्रामीण और यातायात
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने अपने कार्यालय को एसपी सिटी ऑफिस परिसर में स्थानांतरित कर दिया है। पहले यह कार्यालय कचहरी परिसर के पास था जहाँ जाम और पार्किंग की समस्या थी। नए भवन में 50 से अधिक फरियादियों के बैठने की व्यवस्था है। एसएसपी ने जनता से संवाद को प्राथमिकता दी है और अब फरियादियों को जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
जागरण संवाददाता, मथुरा। फरियादियों को अब एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने अपना नया कार्यालय एसपी सिटी आफिस परिसर में स्थानांतरित कर लिया है। पहले उनका दफ्तर कचहरी परिसर के समीप स्थित था, जहां जाम की समस्या रहती थी और फरियादियों को गाड़ियों की पार्किंग की भी परेशानी उठानी पड़ती थी। नए भवन में 50 से अधिक फरियादियों के बैठने की व्यवस्था है।
17 अप्रैल को एसएसपी श्लोक कुमार ने पदभार संभालने के बाद से ही जनता से संवाद को प्राथमिकता दी है। उन्होंने फरियादियों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनने की परंपरा को और अधिक सक्रिय किया है। पूर्व में कचहरी परिसर में संचालित हो रहे एसएसपी कार्यालय तक फरियादियों को पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था।
जब भी फरियादी एसएसपी कार्यालय पहुंचते, उन्हें वहां जाम में फंसना पड़ता था। इसके अलावा वाहन पार्किंग की भी उचित व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने इधर-उधर खड़ा करने को मजबूर हो जाते थे। नए कार्यालय की शिफ्टिंग के साथ ही अब फरियादियों को न तो कचहरी क्षेत्र के जाम से जूझना पड़ेगा और न ही वाहनों को खड़ा करने में कठिनाई होगी।
एसपी सिटी भवन का परिसर खुला और व्यवस्थित है, जहां लगभग 50 से अधिक फरियादी एक साथ बैठकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे उन्हें अपनी बारी का इंतजार करने में सुविधा होगी। पहले तंग जगह के कारण लोग बाहर गैलरी में मजबूरन खड़ा होना पड़ता था।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कार्यालय शिफ्ट करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुविधा देना है। जनता बिना किसी परेशानी के यहां आकर अपनी बात रख सके और उसे उचित समाधान भी मिल सके, यही पुलिस प्रशासन का मकसद है।
अब एक ही भवन में मिलेंगे एसपी सिटी, ग्रामीण और यातायात
पुराने एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी राजीव कुमार को शिफ्ट किया गया है। इस भवन में एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत और एसपी यातायात मनोज कुमार यादव का भी कार्यालय बना हुआ है। ऐसे में एक ही स्थान पर तीनों अधिकारियों के मिलने से भी फरियादियों को राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।