Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर में देह व्यापार के बाद अब रडार पर कैफे, बंद केबिन मिला तो कार्रवाई; एसएसपी के सख्त आदेश

    मथुरा में स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खुलासा होने के बाद एसएसपी ने सभी स्पा और कैफे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है और सेंटरों को सील कर दिया है। कैफे में बने केबिनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्पा और कैफे के मालिकों और कर्मचारियों की जानकारी जुटा रही है।

    By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    देह व्यापार की सूचना पर हेवन स्पा सेंटर पर कार्रवाई करती सीओ सिटी आईपीएस आसना चौधरी। फोटो जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, मथुरा। धर्म की नगरी में स्पा व सैलून की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद एसएसपी के रडार पर सभी स्पा सेंटर एवं कैफे आ गए हैं। इन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी हैं। पुलिस ने इनकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही इन गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी श्लोक कुमार को एक शिकायत मिली थी कि कोतवाली के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। उन्होंने सीओ सिटी आईपीएस आसना चौधरी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

    दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार पाए जाने के बाद पर एसएसपी ने दिए निर्देश

    पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम सात बजे कृष्णा नगर चौराहा के समीप मुख्य मार्ग पर संचालित ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और बैंक कालोनी स्थित हेवन स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेजकर जानकारी जुटाई। इसके बाद छापा मार  कर दोनों स्थानों से दो दलाल, दो ग्राहक एवं 15 युवतियों को पकड़ा था। आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ था। दोनों स्पा सेंटरों को सीज कराने के साथ ही शनिवार को कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज कुशलपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले की जांच सीओ क्राइम अनिल कुमार कर रहे हैं।

    सभी स्पा सेंटरों की होगी जांच, कैफे में बंद केबिन मिलने पर होगी कार्रवाई

    दो सपा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद एसएसपी जिले में संचालित होने वाले सभी स्पा सेंटर एवं कैफे की कुंडली तैयार करा रहे हैं। इनकी निगरानी के लिए पुलिस लगा दी है। बताया जा रहा है कि कई कैफे संचालक अपने प्रतिष्ठानों के भीतर छोटे-छोटे केबिन बनाकर उनसे मनचाही रकम वसूल रहे हैं। इससे अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। जल्द ही पुलिस इन पर शिकंजा कसना शुरू कर देगी।

    स्पा संचालकों की गिरफ्तारी में लगाईं तीन टीमें

    कृष्णा नगर क्षेत्र में ब्लासम थाई स्पा एंड सैलून और हेवन स्पा सेंटर का संचालन करने वाले आगरा के जितेंद्र तोमर, जीतू राठौर, अशोक तोमर, कन्हैया दिल्ली के पंकज कपूर और अरमान की तलाश में तीन टीमों के साथ सर्विलांस टीमें लगाई हैं। सीओ क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    पूर्व में पुलिस तक पहुंच चुके कई मामले

    करीब एक वर्ष पूर्व हाईवे थाना क्षेत्र की एक छात्रा की कोतवाली क्षेत्र के एक कैफे में अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर युवक ने ब्लैकमेल शुरू कर दिया था। इससे परेशान होकर छात्रा छत से कूद गई थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ भी कैफे में अश्लील हरकतें हुई थी। पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं कई ऐसे मामले लोकलज्जा के डर से स्वजन थाने तक नहीं पहुंचा रहे हैं।

    पुलिस ये जुटाएगी जानकारी

    स्पा व कैफे का नाम व पता, मालिक व प्रबंधक की जानकारी, कर्मचारियों की संख्या व पहचान-पत्र, आने-जाने वाले ग्राहकों का रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, भवन में बने कक्षों का नक्शा आदि।

    जिले में स्पा या कैफे की आड़ में अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी स्पा या कैफे में अनियमितताएं पाई जाती हैं तो संबंधित संचालकों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - श्लोक कुमार, एसएसपी।