सौंख की बदहाली पर फूटा आक्रोश, प्रदर्शन
सौंख (मथुरा): नगर की समस्याओं को लेकर रविवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। सहजुआ थोक क
सौंख (मथुरा): नगर की समस्याओं को लेकर रविवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। सहजुआ थोक की जनता ने नगर पंचायत के खिलाफ रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर धरने की धमकी दी। सहजुआ थोक पानी की भूमिगत पाइप लाइन कई स्थान पर टूट गई है। कर्मचारियों ने उन स्थानों पर गड्ढे खोद दिए हैं। बरसात का पानी इनमें भर गया है। इससे दुर्गंध उठ रही है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
मास्टर भरत ¨सह ने बताया कि पिछले एक माह से समस्या के निस्तारण की मांग की जा रही है। नजर पंचायत अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। रिटायर्ड कैप्टन नेत्रपाल ¨सह ने बताया कि उनके घर के सामने खोदा गड्ढा मुसीबत बना हुआ है। एक माह हो गया, मगर इसे बंद नहीं किया गया। कई बार लोग उसमें गिर चुके हैं। सुनिया पहलवान ने बताया कि मेला ग्राउंड आवागमन का प्रमुख क्षतिग्रस्त पड़ा है। कप्तान ¨सह ने बताया कि कोई सुनवाई न किए जाने पर उन्हें मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। लोगों ने समस्याओं का निराकरण न किए जाने पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठने की धमकी भी प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस अवसर पर छिद्दी ¨सह, रामवीर ¨सह, केदार ¨सह, बबलू कुमार, अनिल कुमार, रोहिताश कुशवाह, तारा चंद, निरंजन ¨सह, श्याम ¨सह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।