Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में सुनवाई टली, अगली तारीख 12 जनवरी
Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Case मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज सुनवाई टल गई है। यहां पर इस केस में अगली तारीख 12 जनवरी को लगी है। इसमें कई याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने की मांग की गई है।

मथुरा, जेएनएन। Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Case श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में जिला जज के न्यायालय उपस्थित न होने के कारण नहीं हो सकी सुनवाई। अब इस मामले में 12 जनवरी की तिथि तय। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह की अपील पर सुनवाई होनी थी। महेंद्र प्रताप ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग की थी। इस पर सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय ने पहले पोषणीयता के बिंदु पर सुनवाई के निर्णय दिया था। इसके विरुद्ध वादी ने जिला जज के न्यायालय में अपील दायर की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।