School Closed: मथुरा में 12वीं तक के स्कूल आज भी बंद, डीआईओएस ने की सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा
मथुरा में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका के चलते जिलाधिकारी के आदेशानुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सोमवार को भी बंद रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। डीआईओएस रवींद्र सिंह ने सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले में 12वीं तक के विद्यालय सोमवार को भी बंद हैं। अत्यधिक वर्षा होने की संभावना व बाढ़ के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम के निर्देश पर स्कूलों का अवकाश एक दिन और बढ़ा दिया गया। डीआइओएस व प्रभारी बीएसए रवींद्र सिंह ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में सोमवार का अवकाश घोषित किया है।
रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी मदद
यमुना नदी में बाढ़ से आई आपदा में राहत कार्यों की योजना बनाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी, मथुरा के मुख्य पदाधिकारियों की आपात बैठक संपन्न हुई। वृंदावन में आयोजित इस बैठक में मथुरा जिले में बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर स्थिति पर गहन मंथन हुआ। इसमें सबसे पहले बाढ़ प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक जनजागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी, मथुरा के सभापति श्री महेश खंडेलवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती है। बाढ़ अपने साथ पेट की बीमारियां जैसे हैजा, डायरिया, उल्टी, दस्त और आंखों की आईफ्लू जैसी तकलीफों के साथ बुखार, जुकाम की समस्या लाती है।
दवाइयां और राहत सामग्री पहुंचाएंगे
बैठक में उपस्थित संस्था के सचिव अमृत खंडेलवाल, संयोजक शिव कुमार गुप्ता और यूथ विंग के संयोजक रवि खंडेलवाल, महिला शक्ति संयोजिका प्रिया खंडेलवाल ने जन जन से अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। इस बारे में उन्होंने कहा कि दूरदराज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे जब तक राहत सामग्री या दवाईयां नहीं पहुंचती, तब तक लोगों को घरेलू उपाय अपना कर अपना बचाव करना चाहिए। पेट की तकलीफों से बचाव के लिए पानी उबाल कर, छान कर पिएं, नींबू-चीनी-काला नमक, ईनो, ओआरएस का घोल लें।
इस मौसम में आईफ्लू जैसी समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं, इनसे बचाव के लिए साफ ठंडे पानी से आंखों पर छींटे मारना, साफ रुमाल से आँखें पोंछना, हल्दी - फिटकरी के पानी से आंख धोना , जैसे घरेलू उपाय किए जा सकते हैं। बुखार और खांसी जुकाम से बचाव के लिए, तुलसी, अदरक, काली मिर्च का काढ़ा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।