Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Time Change: नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय बदला, मथुरा बीएसए का आदेश जारी

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 03:36 PM (IST)

    मथुरा में घने कोहरे और भीषण सर्दी के कारण नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्डों के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले में दो दिन से घने कोहरे व भीषण सर्दी के चलते नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के समस्त बोर्डों के सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया है। अब ये विद्यालय सुबह 10 से दाेपहर तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसंबर तक बदला गया है समय

    डीएम के अनुमोदन से बीएसए रतन कीर्ति द्वारा समय परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल समय परिवर्तन का आदेश 20 दिसंबर तक के लिए किया गया है। छात्रों व शिक्षकों को हो रही परेशानी की वजह से सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन दे समय बदलने की मांग की थी।

    संघ के पदाधिकारी देवेंद्र सारस्वत, अतुल सारस्वत, लोकेश गोस्वामी, बलवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, गौरव यादव, अरविंद शर्मा, मनोज शर्मा, सुधीर सोलंकी, रविंद्र चौधरी ने डीएम व बीएसए का आभार जताया है।