Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News : नगर आयुक्त ने गायब 7 सफाईकर्मियों का वेतन काटा, दी चेतावनी

    मथुरा में नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सात सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसके बाद उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। सिविल लाइंस और औरंगाबाद वार्ड में निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर हुई। नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था सुधारने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    By vineet Kumar Mishra Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:26 PM (IST)
    Hero Image
    गायब मिले सात सफाईकर्मियों का वेतन काटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा । नगर आयुक्त ने सोमवार की सुबह दो वार्ड का निरीक्षण किया तो कर्मचारियों की मनमानी उजागर हो गई। दोनों वार्ड में सात सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

    साथ ही चेतावनी दी है कि नागरिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर आयुक्त जग प्रवेश सुबह वार्ड 38 सिविल लाइंस पहुंचे। यहां उपस्थिति पंजिका देखी तो दो सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले।

    नहीं मिले सफाईकर्मी 

    वेतन आहरित करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गर्ग को दिए। दामोदरपुर, चुंगी, आचार्य नगर के डलावघर को समाप्त कर इन स्थलों पर सुंदरीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह वार्ड 10 औरंगाबाद प्रथम पहुंचे। यहां पांच सफाईकर्मी गैर हाजिर मिले। साथ ही उपस्थिति पंजिका पर ओवरराइटिंग मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश 

    नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बेहतर सफाई कराई जाए। कई दिन से लापता कर्मियों की सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने कहा, नागरिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य रूप से नेचर ग्रीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिलाष सांगवान, सफाई निरीक्षक निहाल सिंह व विपिन सिंह मौजूद रहे।