जागरण संवाददाता, मथुरा । नगर आयुक्त ने सोमवार की सुबह दो वार्ड का निरीक्षण किया तो कर्मचारियों की मनमानी उजागर हो गई। दोनों वार्ड में सात सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले, जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही चेतावनी दी है कि नागरिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर आयुक्त जग प्रवेश सुबह वार्ड 38 सिविल लाइंस पहुंचे। यहां उपस्थिति पंजिका देखी तो दो सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले।
नहीं मिले सफाईकर्मी
वेतन आहरित करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गर्ग को दिए। दामोदरपुर, चुंगी, आचार्य नगर के डलावघर को समाप्त कर इन स्थलों पर सुंदरीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह वार्ड 10 औरंगाबाद प्रथम पहुंचे। यहां पांच सफाईकर्मी गैर हाजिर मिले। साथ ही उपस्थिति पंजिका पर ओवरराइटिंग मिली।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बेहतर सफाई कराई जाए। कई दिन से लापता कर्मियों की सेवा समाप्त की जाए। उन्होंने कहा, नागरिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य रूप से नेचर ग्रीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिलाष सांगवान, सफाई निरीक्षक निहाल सिंह व विपिन सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।