Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: चचेरे भाई ने हत्या कर पत्नी को लूटा, ढाई लाख रुपये के लिए की मारकर यमुना में फेंका शव

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    मथुरा में एक रिक्शा चालक की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी शव यमुना में फेंका। पत्नी को पति के नाम पर बुलाकर अगवा किया जंगल में पीटा और गहने लूट लिए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। हत्या का कारण ढाई लाख रुपये की लूट थी। इस घटना का मास्टर माइंड आदित्य निकला।

    Hero Image
    प्रेस वार्ता में सीओ सिटी आशना चौधरी। पीछे सदर थाना पुलिस टीम के साथ खड़े गिरफ्तार पांच आरोपित। फोटो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, मथुरा। पांच दिन से लापता रिक्शा चालक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने ही साथियों की मदद से की और शव को यमुना में फेंक दिया। इसके बाद पति को ले जाने के बहाने पत्नी को बुलाया और अगवा कर ईको गाड़ी में डालकर फरह के जंगल में ले गए। महिला को बुरी तरह पीटा और गला घोंटकर मारने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरणासन्न समझ आरोपितों ने महिला से चाबी लेकर रात्रि में ही आभूषण और नकदी चोरी कर ली। हत्या की वारदात को अंजाम ढाई लाख रुपये के लिए दिया गया था। पुलिस ने चचेरे भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    पति को ले जाने के बहाने पत्नी को बुलाकर किया अगवा

    सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद की कृष्ण कुंज कालोनी में आनंद उर्फ सूखा अपनी पत्नी संजू देवी के साथ अपने तीन मंजिला मकान में रहते थे। उन पर कोई संतान नहीं है। आनंद पहले पेंटिंग और मौजूदा समय रिक्शा चलाते थे। मेहनती आनंद ने कुछ रकम भी जोड़ रखी थी। बीते दिनों उन्होंने अपने खाते से करीब ढाई लाख रुपये निकाले थे।

    मारपीट कर मरणासन्न समझ फरह में फेंका

    स्वजन के अनुसार, सोमवार की शाम आनंद रिक्शा लेकर चले गए और फिर नहीं लौटे। रात्रि में 11 बजे आनंद के फोन से किसी ने उनकी पत्नी संजू देवी को काल की। कहा, कि तुम्हारा पति गोकुल बैराज के पास सड़क किनारे नशे में पड़ा है, इसे ले जाओ। संजू घर का ताला लगाकर पति को लेने पहुंची तो वहां वहां एक व्यक्ति मिला। उसने कहा, श्मशान के समीप तुम्हारा पति पड़ा है।

    महिला उसकी ईको गाड़ी में बैठ गई तो उसमें पांच नकाबपोश थे। फरह की ओर ले जाकर महिला की हत्या का प्रयास किया, मृत समझ फेंककर भाग गए। चाबी लेकर घर से सामान ले गए। घर पहुंचकर महिला ने सामान बिखरा देखा।

    सीओ आशना चौधरी ने दी जानकारी

    सीओ सिटी आशना चौधरी ने पत्रकारों को बताया, महिला ने मंगलवार को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर जांच की तो आनंद के चचेरा भाई आदि उर्फ आदित्य निवासी जाटव मोहल्ला औरंगाबाद, यहीं का गौरव, अंकित निवासी बापू नगर, भीलवाड़ा राजस्थान व हाल निवासी कदंब विहार, फैजान निवासी मेवाती मुहल्ला डीगगेट, ईको चालक विवेक बघेल निवासी गोपालपुरा, रिफाइनरी और जीतू निवासी कदंब विहार के नाम सामने आए। शनिवार दोपहर पुलिस ने जीतू को छोड़ सबको पकड़ लिया। इनके पास से 35,500 रुपये, सभी आभूषण व घटना में प्रयुक्त ईको बरामद की।

    मास्टरमाइंड आदित्य निकला

    सीओ सिटी ने बताया, इस घटना का मास्टरमाइंड चचेरा भाई आदि उर्फ आदित्य निकला। उसने पैसों के लिए आनंद के रुपये लूटने के उद्देश्य से घटना की योजना बनाई। सोमवार को भाड़ा के बहाने आनंद को साथी अंकित शर्मा के घर कदंब विहार बुलाया, उसकी हत्या कर शव को लक्ष्मीनगर यमुना पुल से नीचे फेंकना स्वीकार किया है। इन्होंने उसकी पत्नी को बुलाया और अगवा कर मारपीट कर मरणासन्न समझ फरह फेंक दिया।

    ये रहे टीम में मौजूद

    टीम में इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा, एसआइ कमल किशोर, नितिन शर्मा, अमित कुमार, साकिब इसरार, अरविंद सिंह, दिनेश शर्मा, पंकज कुमार, बबलू कुमार आदि शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner