Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Ration: यूपी में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, कार्डधारकों के लिए आ गया जरूरी अपडेट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:55 AM (IST)

    मथुरा में राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों की ई-केवाईसी का अभियान चल रहा है लेकिन लगभग 14% सदस्यों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। जिसके कारण 2.38 लाख लोगों का राशन रोक दिया गया है। डीएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के कई अवसर दिए गए थे। ई-केवाईसी कराने के बाद ही राशन मिल पाएगा।

    Hero Image
    ई-केवाइसी न कराने पर 2़ 38 लाख लोगों का राशन रोका

    जागरण संवाददाता, मथुरा। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाइसी का अभियान करीब छह महीने से चल रहा है। कार्डधारकों को यूनिटों की ई-केवाईसी कराने के लिए लगातार जागरूक भी किया गया। इसके बाद भी जिले में करीब 14 प्रतिशत यूनिटों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है। ई-केवाइसी न कराने वाले 2़ 38 लाख लोगों का राशन रोका गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में उचित दर की 820 दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों पर 4़ 71 लाख राशन कार्डों पर सक्रिय 17 लाख यूनिटों को प्रतिमाह राशन दिया जाता है। कुल 17 लाख में से 14़ 62 लाख लोगों ने ई-केवाइसी करा ली है। बाकी 2़ 38 लाख लोग अपनी ई-केवाइसी नहीं करा रहे हैं। इनमें पुरानी यूनिटों के साथ नई बढ़ी हुई यूनिटें भी शामिल हैं।

    ई-केवाइसी न कराने पर इन 2़ 38 लाख लोगों का सितंबर माह का राशन रोक दिया गया है। इन लोगों को 25 सितंबर तक ई-केवाइसी कराने का समय दिया गया है। इसके बाद अगले माह से उन्हें राशन मिलने लगेगा। ई-केवाइसी न कराने पर उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

    डीएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के करीब 2.38 लाख यूनिट ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाइसी नहीं कराई है। इन लोगों को ई-केवाइसी कराने के लिए कई मौके दिए गए। ई-केवाइसी की तारीख कई बार बढ़ाई गई। इसके बाद भी इन लोगों ने ई-केवाइसी कराने में रुचि नहीं दिखाई। इस माह इन यूनिटों काे राशन नहीं मिलेगा। ऐसे लोग कोटेदार के पास जाकर अपनी ई-केवाइसी करा सकते हैं। ई-केवाइसी कराने के बाद ही उनका राशन मिल पाएगा।