Mathura News: बिना सूचना सात घंटे का शटडाउन, गर्मी में बिलबिलाए लोग
मथुरा के कृष्णा नगर क्षेत्र में जर्जर तारों के बदलने के कारण सात घंटे की बिजली कटौती हुई जिससे लोग गर्मी में परेशान रहे। अधिकारियों का कहना है कि नई ल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। कृष्णा नगर क्षेत्र से पोषित कई क्षेत्र में सात घंटे के शटडाउन ने गर्मी में उपभोक्ताओं का जमकर पसीना बहाया। बिना सूचना घंटों के शटडाउन के कारण लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। फोन करने पर उपभोक्ताओं को शटडाउन की जानकारी हो सकी।
निगम द्वारा जर्जर तार बदलकर नई लाइन डालने का कार्य किया गया। अधिकारियों का दावा है कि अब ट्रिपिंग एवं तार जलने की समस्या दूर होगी। वहीं जल्द ही उपकेंद्र का लोड दो हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर आपूर्ति मिलेगी।
कृष्णानगर उपकेंद्र से पोषित गुरुनानक उपकेंद्र की बिजली बुधवार सुबह आठ बजे चली गई। भीषण गर्मी में काफी देर तक बिजली नहीं आई तो अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। पता चला कि नई लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
भीषण गर्मी में बिना सूचना के लिए गए शटडाउन से उपभोक्ता परेशान हो गए। गर्मी में लोग पसीना बहाते रहे। एसई नगरीय एके रुहेला ने बताया, गुरुनानक उपकेंद्र क्षेत्र से जुड़े क्षेत्र में जर्जर तार थे, जिन्हें बदलवाने के लिए शटडाउन लिया गया। पूरे क्षेत्र में जर्जर तार बदल दिए गए हैं।
अब उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग एवं तार जलने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया, गुरुनानक उपकेंद्र पर भार अधिक है। यहां उपकेंद्र को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है। आने वाले दिनों में काम पूरा होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। इसी तरह महोली रोड एवं कैंट क्षेत्र में भी बिजली आती-जाती रही।
सौंख में दो संविदाकर्मी करंट से झुलसे
खराबी ठीक करते दो संविदाकर्मी करंट लगने से झुलस गए। बुधवार को कस्बा के मुख्य बाजार में खंभे पर फेस के तार जोड़ रहे संविदाकर्मी नरेंद्र शर्मा करंट लगने से झुलस गया। इसी तरह गांव आजल में खंभे पर सप्लाई के तार जोड़ने चढ़े संविदाकर्मी अमित भी करंट से नीचे आ गिरे और घायल हो गए। दोनों को हास्पिटल में भर्ती कराया है। अवर अभियंता सतीश चंद का कहना है कि काम करते समय दो कर्मचारी झुलसे हैं, उपचार कराया जा रहा है।
लापरवाही पर एक्सईएन निलंबित
उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. रूपेश कुमार ने मथुरा के बिजली पारेषण खंड में तैनात एक्सईएन विजयेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्हें निदेशक आपरेशन कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
आरोप है सीआरडी फूड्स को बिजली आपूर्ति करने के लिए 4200 केवीए बिजली संयोजन पर पिछले दिनों शटडाउन के उपरांत लाइन चार्ज की तो नई लाइन में शार्ट सर्किट हो गया। इससे केबिल दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त मिली। इस मामले में ये कार्रवाई की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।