Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut: बिजली कटौती से परेशान मथुरा, ओवरलोडिंग और संविदा कर्मियों की हड़ताल से बढ़ी दिक्कतें

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:44 PM (IST)

    गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है जिससे ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। संविदा कर्मियों की हड़ताल ने स्थिति और बिगाड़ दी है। ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए पानी और कूलर का उपयोग किया जा रहा है। तेज गर्मी और लू के कारण लोग परेशान हैं और डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    गर्मी का चढ़ा पारा, बिजली कटौती ने 'मारा'

    जागरण संवाददाता, मथुरा। सूर्यदेव की तपन तेज होते ही बिजली भी अब अपने रंग दिखाने लगी है। बार-बार ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग से हो रहे फाल्ट ने मुश्किल खड़ी कर दी है। बार-बार ट्रिपिंग से रात जागते कट रही है, तो दिन में भी बिना बिजली चैन नहीं है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ गई है। ऐसे में ओवरलोडिंग से फीडर हांफने लगे हैं। मंगलवार को संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण दिक्कतें और बढ़ गई हैं। 72 घंटे की हड़ताल से जहां फाल्ट हुए उन्हें ठीक नहीं किया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ा है। ऐसे में बिजली की भी अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रिपिंग के कारण हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तो 18 घंटे तक देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दिन में कई बार ट्रिपिंग और फाल्ट के कारण बिजली गुल हो रही है।

    मंगलवार से संविदा कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए, इससे हालात और बिगड़ गए। कोसीकलां में दो फीडर में फाल्ट हो गया, हड़ताल के कारण फाल्ट सही नहीं हो सका, इससे 35 सौ घरों की बिजली बंद हो गई। मंगलवार सुबह आठ बजे फाल्ट के कारण कोसीकलां रेस्टोरेंट एवं टाउन फीडर की बिजली बंद हो गई। उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति के लिए नंदगांव स्थित सब स्टेशन पर संपर्क किया, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी।

    जेई अनूप गौड़ ने बताया कि संविदाकर्मी हड़ताल पर होने के कारण फाल्ट सही नहीं हो सके हैं। देर शाम तक दोनों फीडर की आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय गर्ग ने बताया कि विभाग की लापरवाही का कारण आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

    उधर, शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सौंख रोड से आने वाली बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। 33केवी की अंडरग्राउंड केबिल जेसीबी से कट गई। इससे दोपहर डेढ़ बजे से पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेनरेटर से आपूर्ति करानी पड़ी। इसी तरह कृष्णा नगर, गोवर्धन चौराहा फीडर में भी बिजली कई बार ट्रिपिंग के कारण गुल हुई।

    पानी से ठंडा कर रहे ट्रांसफारमर, कूलर की तैयारी

    जासं, मथुरा: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली घरों में ट्रांसफारमर को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है। बलदेव बिजली घर में पावर ट्रांसफारमर पर शाम को पानी की बौछार की गई, ताकि मशीनें ठंडी रहीं और बार-बार ट्रिपिंग न करें। उधर, मांट बिजली घर में भी पावर ट्रांसफारमर को ठंडा करने के लिए कूलर तैयार कर लिए गए हैं। मंगलवार को बिजली मिस्त्री ने कूलर की मरम्मत की। तापमान बढ़ते ही उपकरण के सामने कूलर चलाए जाएंगे।

    तन झुलसाती धूप, लू ने किया बेहाल

    मंगलवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस हो गया। सुबह दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप ने बदन झुलसा दिया। गर्म हवा के थपेड़ों से सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया। मंगलवार को 41 डिग्री पारा था, लेकिन अहसास 46 डिग्री का हुआ। मंगलवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस और चढ़ गया। तेज धूप के साथ ही उमस भी इतनी रही कि लोग पसीने से तरबतर रहे।

    दोपहर 12 बजे तक तो सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। शाम को पांच बजे तक लगभग यही स्थिति रही। उमस के कारण पंखे से भी गुजारा नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में घर से निकलते समय शरीर को पूरी तरह कपड़े से ढक लगें और खाली पेट घर से कतई न निकलें।