Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवान की हत्या को अखाड़े जा रहे थे चुटिया गैंग के बदमाश, रास्ते में हो गई पुलिस से मुठभेड़; तीन Shooters गिरफ्तार

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 08:55 PM (IST)

    मथुरा में, पीपल वाले अखाड़ा के पहलवान की हत्या करने जा रहे चुटिया गिरोह के तीन शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से ...और पढ़ें

    Hero Image

    मथुरा में मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए शूटर्स। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मारपीट का बदला लेने के लिए पीपल वाले अखाड़ा के पहलवान की हत्या करने जा रहे चुटिया गिरोह के शूटरों की मंगलवार रात सवा एक बजे पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, नौ कारतूस और एक कार बरामद की गई है। शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र को मंगलवार रात को कुछ बदमाशों के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना मिली थी। इस पर वह पुलिस बल के साथ पीपल वाले अखाड़ा के पास बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।

    कार से आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने जन्मभूमि लिंक रोड ट्रांसफारमर वाली गली निवासी राहुल, कैलाश नगर अमरनाथ स्कूल के पीछे रहने वाले अभिषेक और जैंत थाना क्षेत्र के नगला घिसा निवासी विजय सिंह को दबोच लिया।

    जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मानवेंद्र गुर्जर और दिनेश भागने में कामयाब हो गए। थाने में प्रेसवार्ता के दौरान सीओ केजेएस व क्राइम अनिल कुमार कपरवान ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चुटिया गिरोह के शूटर हैं।

    पूछताछ में इन्होंने बताया कि साथी अभिषेक के साथ 16 दिसंबर की शाम को पीपल वाले अखाड़ा के पहलवानो से मारपीट हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए साथियों के साथ हथियार लेकर हत्या करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस और स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

    इन बदमाशों के खिलाफ हाईवे, वृंदावन, महावन, कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। फरार हुए बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway पर हादसे की वो एक रात...अस्पताल में कहानियां 100, जिंदगी भर के लिए आंखों में बैठा डर