Mathura News: नॉनवेज होटल के सामने जानवर के अवशेष मिलने से हंगामा, पुलिस ने जांच के लिए लैब भेजे
जानवर के अवशेष मिलने से आक्रोश फैल गया। गोरक्षकों ने मौके पर हंगामा किया। पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेजा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोष ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: गोवर्धन में ईदगाह के पास कटा हुआ गोवंश मिलने के बाद अब सोमवार को सौंख रोड स्थित नॉनवेज होटल के सामने नाले में जानवर के अवशेष मिलने से आक्रोश फैल गया। गोरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानवर के अवशेष को लैब में भेजकर जांच गोरक्षकों को शांत किया है।
थाना कोतवाली के सौख रोड पर ताज होटल के सामने जानवर के अवशेष मिलने से अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में गो रक्षक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
एसपी सिटी मौके पर पहुंचे
हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जानवर के अवशेष को वेटरनरी कालेज जांच के लिए भेज दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। गोवर्धन में भी असमाजिक तत्व के लोगों ने गाय के सिर को पटका था। ईद पर माहौल बिगड़ने के चलते नवनीत नगर स्थित महादेव मंदिर के सामने मलवा फेंक दिया। वहीं सोमवार की सुबह सौख रोड़ स्थित ताज होटल के सामने जानवरों के अवशेष डाल दिए। कुछ लोग शहर की छवि बिगाड़ना चाहते हैं। चंद्रशेखर ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक सफाई कर्मी ने जानवर के अवशेष को फेंका था। उसने बताया कि अवशेष भैंस के बच्चे का था। जिसको कूड़े में डालने के लिए उसने रखा था। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।