Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: 32 लाख के घोटाले में निलंबित कर्मचारियों को दी चार्जशीट, उप डाकपाल व लिपिक को घोटाले में माना दोषी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:44 PM (IST)

    मथुरा के छाता उप डाकघर में 32 लाख रुपये के जाली टिकट घोटाले में डाक विभाग ने दो निलंबित कर्मचारियों को चार्जशीट दी है। उप डाकपाल मदनलाल और लिपिक मोहित को घोटाले में उनकी भूमिका के चलते निलंबित किया गया था। जांच में पाया गया कि 1.27 लाख लिफाफों पर जाली टिकट लगाए गए थे जिसमें विभागीय मिलीभगत की आशंका है। फिलहाल आरोपित चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    32 लाख के घोटाले में निलंबित कर्मचारियों को दी चार्जशीट

    जागरण संवाददाता, मथुरा। छाता उप डाकघर में हुए 32 लाख रुपये के जाली टिकट घोटाले में डाक विभाग ने निलंबित दोनों कर्मचारियों को चार्ज सीट दे दी है। घोटाले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानते हुए विभाग ने उप डाकपाल मदनलाल व लिपिक मोहित को सात माह पहले ही निलंबित कर दिया था। पूरे घोटाले की जांच के बाद विभाग ने मामले का पर्दाफाश किया। अब दोनों कर्मचारियों को घोटाले में चार्ज सीट दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाता उप डाकघर में दिसंबर माह में जाली डाक टिकट घोटाला सामने आया था। घोटाले में उप डाकपाल मदनलाल व लिपिक मोहित को निलंबित कर दिया गया था। छह माह से अधिक चली जांच में सामने आया कि 1.27 लाख लिफाफों पर 32 लाख रुपये की जाली डाक टिकट लगाकर घोटाले को अंजाम दिया गया।

    डाक विभाग की एंट्री में भेजी गई डाक का गलत पता नोट किया गया, जो कि विभागीय संलिप्तता के बिना संभव नहीं था। ऐसे में विभाग ने निलंबित चल रहे दोनों कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उन्हेंं चार्ज शीट थमा दी है।

    प्रवर अधीक्षक विजेंद्र ने बताया कि विभाग ने दोनों कर्मचारियों को दोषी माना है। जांच से साफ हो गया है कि उनकी संलिप्तता के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता था। दाेनों कर्मचारियों को डाक से चार्जशीट भेजी गई है।

    उधर डाक घोटाले में निलंबित चल रहे छाता उप डाकघर के उप डाकपाल मदनलाल ने बताया कि उन्हें अभी चार्जशीट नहीं मिली है। वो भी चार्जशीट का ही इंतजार कर रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि विभाग ने उनके ऊपर क्या आरोप लगाए हैं। चार्जशीट मिलने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।