कहां से आता है गांजा... SSP श्लोक कुमार से मंत्री संदीप सिंह ने पूछा, बोले- 'तस्करी पर सख्ती लगाएं'
मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने गांजा तस्करी रोकने के लिए एसएसपी को सख्त निर्देश दिए। विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आवास पेंशन और गोशालाओं की स्थिति पर ध्यान देने को कहा। सड़क निर्माण में तेजी लाने फसल बीमा योजना में गड़बड़ी रोकने और प्लास्टिक मुक्त ब्रज अभियान को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने वासुदेव वाटिका का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले के प्रभारी व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजे के बारे में जानकारी ली। एसएसपी से पूछा कि जिले में गांजा कहां से आता है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अधिकतम गांजा मध्य प्रदेश से आता है। प्रभारी मंत्री ने इसे रोकने के लिए निरंतर निगरानी व छापेमारी के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने गुंडा एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जिलाबदर, अपहरण, लूट, बलात्कार, एसी-एसटी आदि पुलिस कार्रवाईयों के संबंध में जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने ली जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
संदीप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को आवासों से लाभान्वित करने, सर्वे कार्यों में लापरवाही न बरतने, सामूहिक विवाहों की संख्या बढ़ाने, पात्रों को पेंशन देने, गोशालाओं में गोवंशी की बेहतर देखभाल, अस्पतालों में समय से चिकित्सक पहुंचाने, सड़क निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्ता पूर्वक कराने, अपात्रों द्वारा लिए गए फसल बीमा योजना के लाभ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक मुक्त ब्रज की रज अभियान की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने शहर में जलभराव व बिजली व्यवस्था के समाधान के लिए भी कहा।
बैठक में विधायक ठा़ मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश चौधरी, एमएलसी ठा़ ओमप्रकाश सिंह, एमएलसी आकाश अग्रवाल, भाजपा पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वासुदेव वाटिका का किया निरीक्षण
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने गोकुल बैराज के समीप निर्माणाधीन वासुदेव वाटिका का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटिका में उत्कृष्ट साउंड सिस्टम, फूड कोर्ट, फाउंटेन, लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था करने व वाटिका का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।