Mathura News: बरसाना सीएचसी में मिली शराब व बीयर की खाली बोतलें, वीडियो वायरल, सीएमओ बने मौन
मथुरा के बरसाना सीएचसी में एक्सरे कक्ष से शराब की बोतलें मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि एक्सरे टेक्नीशियन शराब पीकर ड्यूटी से गायब रहता है और बदतमीजी करता है। मरीजों को परेशानी हो रही है और शिकायतें मिलने के बाद भी सीएमओ की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। सीएमओ ने जांच का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, बरसाना। बरसाना सीएचसी के एक्सरे कक्ष को कर्मियों ने शराब और बीयर पीने का अड्डा बना दिया है। एक्सरे कराने पहुंचे मरीज को कर्मी नहीं मिला, लेकिन खाली पड़ी शराब और बीयर की बोतलों की वीडियो बनाकर उसने इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इससे स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि एक्सरे टेक्नीशियन की पूर्व में भी सीएमओ तक कई शिकायतें पहुंच चुकी हैं। इसके बाद भी सीएमओ चुप्पी साधे हैं। सीएचसी बरसाना में पदस्थ एक एक्सरे टेक्नीशियन पर कई दिनों से गैरहाजिरी और अभद्र व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं।
शराब के नशे में घंटों तक गायब रहने और सवाल पूछने पर गाली गलौज तक की शिकायतें अधिकारियों से होती हैं। चार दिन पूर्व व्यापार मंडल पदाधिकारी अपनी पत्नी को लेकर एक्सरे कराने पहुंचे तो एक्सरे टेक्नीशियन गायब मिला।
शिकायत की तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी से ही गाली गलौज कर दी। मामला सीएमओ तक पहुंचा तो उन्होंने सीएचसी एमओआइसी को व्यवहार सुधरवाने की हिदायत दे दी।
इसके बाद बुधवार को करीब 12 बजे जब कुछ लोग एक्सरे कराने पहुंचे तो उन्हें एक्सरे कक्ष बंद मिला। जबकि एक्सरे करने का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक है। किसी एक व्यक्ति ने देखा कि एक्सरे कक्ष के भीतर शराब और बीयर की खाली बोतलें रखी हुई हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। एमओआइसी डा.मनोज वशिष्ठ ने बताया कि उक्त वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। यह वीडियो बुधवार का है।
उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन विक्रम गौतम शराब के नशे में स्टाफ के साथ भी गाली गलौज करता रहता है। इस मामले की शिकायत सीएमओ से कर दी गई है।
सीएमओ डा.संजीव यादव ने बताया कि पूरा स्टाफ इस समय मुड़िया पूर्णिमा मेले में व्यस्त है। मामला संज्ञान में दो दिन पहले ही आया है। मेला समापन के बाद कमेटी गठित कर विधिवत जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।