Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Crime: सेना में भर्ती कराने का लालच देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 04:56 PM (IST)

    बाग बहादुर क्षेत्र के एक होटल में राजस्थान की एक युवती के साथ बुधवार को सीकर जिले के एक युवक ने दुष्कर्म किया। करीब दो महीने से दोनों के बीच बातचीत हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा के होटल में युवती से दुष्कर्म

    जागरण संवाददाता, मथुरा: बाग बहादुर क्षेत्र के एक होटल में राजस्थान की एक युवती के साथ बुधवार को सीकर जिले के एक युवक ने दुष्कर्म किया। करीब दो महीने से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। युवती ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए युवक से नौकरी लगवाने के लिए मदद मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने युवती को मां के उपचार को साठ हजार रुपये दिए थे। साथ ही उसे सेना में भर्ती कराने का आश्वासन भी दिया। गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    दो महीने से हो रही थी फोन पर बात

    राजस्थान के सीकर जिले के थाना नीमका क्षेत्र के गणेश्वर निवासी निरंजन कुमार (41) के मोबाइल फोन पर करीब दो महीने पहले धौलपुर के मनिया क्षेत्र की रहने वाली एक युवती (26) की मिस काल गई। युवक ने पलट कर काल किया।

    तब दोनों को बातचीत हुई और उसके बाद लगातार बातचीत होती रही। बुधवार को दोनों मथुरा आए थे। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों ने यहां बाग बहादुर क्षेत्र के एक होटल में कमरा लिया और उसमें ठहरे हुए थे।

    मेडिकल परीक्षण के बाद साफ होगी स्थिति

    युवती ने युवक के ऊपर होटल के कमरे में दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया। इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पुलिस होटल पहुंच गई। दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। देररात युवती के बहनोई भी कोतवाली आ गए।

    इसके बाद निरंजन के विरुद्ध दुष्कर्म का नामजद मुकदमा लिखाया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। युवती ने पुलिस को बताया, दोनों के बीच करीब दो महीने से मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी। युवक ने उसे सेना में भर्ती कराने का लालच दिया था। युवक का आरोप था, युवती ने अपनी मां को बीमार बताया था।

    इसलिए उसने युवती को मां का उपचार को साठ हजार रुपये भी दिए थे। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया, युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।